अपडेटेड 12 April 2023 at 16:42 IST

अगर MS Dhoni मान लेंगे गावस्कर की ये सलाह, तो CSK फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा

एमएस धोनी (MS Dhoni) बतौर कप्तान CSK के लिए अपना 200वां मुकाबला खेलेंगे।

Follow : Google News Icon  
PC: Chennai Super Kings
PC: Chennai Super Kings | Image: self

CSK vs RR: एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) IPL 2023 के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से भिड़ने के लिए तैयार है। माही के लिए आज का मैच ऐतिहासिक होगा क्योंकि बतौर कप्तान वो CSK के लिए अपना 200वां मुकाबला (MS Dhoni 200th match as CSK Captain) खेलेंगे। इस महामुकाबले से पहले पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने धोनी और CSK टीम मैनेजमेंट को बड़ी और रोचक सलाह दी है। 

चेन्नई बनाम राजस्थान मैच से पहले सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि एमएस धोनी को खुद को बैटिंग में प्रोमोट करने की जरूरत है क्योंकि अभी भी वो शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं और ऐसाए कर वो मैच में अंतर पैदा कर सकते हैं। CSK और RR के बीच ये मैच बुधवार को शाम 7:30 बजे चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। 

MS Dhoni मानेंगे सुनील गावस्कर की सलाह 

स्टारस्पोर्ट्स के शो पर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच पर रिएक्शन देते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि ''मैं उम्मीद कर रहा हूं कि एमएस धोनी बल्लेबाजी क्रम में खुद को प्रोमोट करेंगे। इससे उन्हें मैच में 2-3 ओवर से ज्यादा बैटिंग करने का मौका मिलेगा जिससे वो प्रभाव डाल सकते हैं। वो अभी भी बड़ी पारी खेलने में सक्षम हैं।''

बतौर कप्तान CSK के लिए 200वां मुकाबला खेलने जा रहे एमएस धोनी के लिए रवींद्र जडेजा ने कहा कि टीम की नजर जीत पर होगी ताकि वो इस स्पेशल मौके पर माही भाई को स्पेशल तोहफा दे सकें। 

Advertisement

बता दें कि एमएस धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं। उनके अंडर CSK की टीम चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही है। धोनी ने आईपीएल में 213 मौकों पर कप्तानी की है, जिसमें से उन्होंने 125 मैच जीते हैं, 87 हारे हैं और एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।

यह भी पढ़ें: बेटी के लिए IPL ट्रॉफी जीतेंगे Rohit Sharma! पत्नी रितिका से किया वादा, Video Call हुआ वायरल

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 April 2023 at 16:42 IST