अपडेटेड 3 May 2024 at 11:45 IST
लहराती गेंद, लड़खड़ाते बल्लेबाज...नए बॉल से पुराने तेवर में दिखे भुवनेश्वर कुमार; लगा दी आग
स्विंग का सिकंदर’ कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार की सनसनी गेंदबाजी ने राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से जीत छीन ली।
- खेल समाचार
- 4 min read

SRH Vs RR IPL 2024: हवा में लहलहाती गेंद, पिच होते ही हल्का धुआं और खेल खत्म। कुछ ऐसा ही रोमांच दिखा गुरुवार को खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में। ‘स्विंग का सिकंदर’ कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार की सनसनी गेंदबाजी ने राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से जीत छीन ली। हैदराबाद ने राजस्थान को एक रन से हरा दिया।
भुवनेश्वर कुमार ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार की आग उगलती हुई गेंदबाजी देखने को मिली। मैच की आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को 2 रन की जरूरत थी, लेकिन फिर भी भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 1 रन से जीत दिला दी। भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में अपनी एक 'कातिलाना' स्विंग लेती गेंद से राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन को क्लीन बोल्ड कर सनसनी मचा दी।
नई गेंद पर भुवनेश्वर के वहीं पुराने तेवर
सोशल मीडिया पर भुवनेश्वर कुमार की इस खतरनाक गेंद की खूब चर्चा हो रही है, जिस पर उन्होंने संजू सैमसन को क्लीन बोल्ड कर राजस्थान रॉयल्स (RR) के खेमे में दहशत फैला दी। भुवनेश्वर कुमार की इस घातक गेंद को देखकर एक बार तो ऐसा लगा कि ये IPL 2024 सीजन की सबसे बेहतरीन बॉल है।
Advertisement
भुवनेश्वर कुमार की इस गेंद के सामने संजू सैमसन के पास कोई भी जवाब नहीं था। भुवनेश्वर कुमार की यह गेंद पिच पर टिप्पा खाकर अंदर की तरफ आई और संजू सैमसन का मिडिल स्टंप उड़ा दिया। संजू सैमसन गेंद को ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन यह बल्ले और पैड के बीच से निकलकर स्टंप पर जा लगी। खुद संजू सैमसन भी इस गेंद से भौचक्के रह गए। सोशल मीडिया पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
आखिरी ओवर में रोमांच की सारें हदें हुई पार
Advertisement
गुरुवार को हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेला गया मैच आईपीएल के मौजूदा सीजन के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक रहा। भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद ने हारी हुई बाजी पलट दी और मैच की लास्ट गेंद पर जीत दर्ज की।
हैदराबाद से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही थी। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने तीसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी कर राजस्थान की मैच में वापसी करवाई थी।
लेकिन, इसके बाद हैदराबाद के गेंदबाजी ने जबरदस्त वापसी की। राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे। फैंस की सांसे थमी हुई थी। हालांकि, भुवनेश्वर कुमार ने मौजूदा सीजन का सबसे रोमांचक ओवर फेंका और आखिरी गेंद पर विकेट लेकर अपनी टीम को एक रन से जीत दिलाने में सफलता पाई।
बात अगर मैच की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। हैदराबाद ने इसके बाद नीतीश रेड्डी की 42 गेंदों में नाबाद 76, ट्रेविस हेड की 44 गेंदों में 58 और हेनरिक क्लासेन की 19 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया।
हैदराबाद से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही और टीम को जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन के रूप में शुरुआती झटके लगे। लेकिन इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने रियान पराग के साथ मिलकर तीसके विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। जायसवाल ने 40 गेंदों में 67 रन और रियान पराग ने 49 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। इस साझेदारी के टूटने के बाद हैदराबाद ने गेम में वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि पैट कमिंस और टी नटराजन ने दो-दो विकेट हासिल किए।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 3 May 2024 at 10:48 IST