अपडेटेड 15 April 2024 at 19:09 IST

SRH vs RCB: तो क्या खत्म होगा सनराइजर्स हैदराबाद का 8 साल का इंतजार? जानें मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स

SRH vs RCB: आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले जानें मैच की सारी डिटेल्स।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli and Pat Cummins
Virat Kohli and Pat Cummins | Image: instagarm/ ipl

RCB vs SRH: आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला पॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद में खेला जाएगा। ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से काफी बेहतर रहा है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ 2 मैचों में ही जीत मिली है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आखरी बार साल 2016 में हराया था। ऐसे में उसे इस मैच में जीत हासिल करनी है तो 8 साल से चले आ रहे जीत के इंतजार को खत्म करना होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 बार आमना-सामना हो चुका है। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आरसीबी को 12 बार हराया है। वहीं, 10 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने बाजी मारी है। दूसरी ओर, दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 3 मैचों में से 2 मैचों में आरसीबी की टीम को जीत मिली है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉप्ले, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज [इम्पैक्ट सब: सौरव चौहान]

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन [इम्पैक्ट सब: राहुल त्रिपाठी/मयंक अग्रवाल]

SRH vs RCB: कैसी होगी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट?

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी ​स्टेडियम के बारे में सभी जानते हैं कि ये सपाट होती है और बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। हालांकि अब तक यहां पर इस सीजन के तीन मैच हो चुके हैं, इसलिए स्पिनर्स अपना कुछ जलवा दिखा सकते हैं। हो सकता है कि तेज गेंदबाज यहां पर संघर्ष करते हुए दिखाई दें। हालांकि ये भी गौरतलब है कि अगर आते ही बैटर ​हिट मारने की कोशिश करेगा तो ये दिक्कत की बात हो सकती है। जो भी बल्लेबाज शुरुआत में रुककर खेलेगा, उसके बाद रन बनाना आसान हो जाएगा।  

Advertisement

SRH vs RCB: कैसा होगा मौसम का मिजाज?

मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट के लिहाज से यहां शाम का मौसम शानदार होगा। यहां आज 25 डिग्री तापमान ही होगा और हवा में नमी की अगर बात की जाए तो यह सिर्फ 30% होगी। इसका मतलब है कि ओस यहां बड़ा रोल निभा पाएगी।

यह भी पढ़ें- RCB vs SRH Dream11: इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं परफेक्ट ड्रीम11 टीम, बन सकते हैं करोड़पति - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 April 2024 at 19:09 IST