अपडेटेड 17 May 2024 at 18:21 IST
इसे कहते हैं संस्कार...शुभमन गिल ने छुए अभिषेक शर्मा की मां के पैर, बहन के लिए दिखाया प्यार- VIDEO
SRH vs GT: शुभमन गिल अभिषेक शर्मा की मां से मिलने स्टैंड्स में पहुंचे और यहां उन्होंने अभिषेक की मां के पैर छुए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा।
- खेल समाचार
- 3 min read

Abhishek Sharma and Shubman Gill: आईपीएल 2024 का 66वां मुकाबला सनराइजर्स और गुजरात के बीच होना था लेकिन बारिश के कारण इस मैच का टॉस भी नही हो पाया और मैच रद्द हो गया। मैच के साथ ही गुजरात टाइटंस का ये सीजन का आखिरी मुकाबला भी था।
मैच रद्द होने के बाद शुभमन गिल और उनकी टीम ने स्टेडियम पहुंचे फैंस को धन्यावाद किया। इस दौरान सोशल मीडिया पर गिल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे हैदराबाद के अभिषेक शर्मा की मां के पांव छुते दिख रहे हैं। इसके साथ ही वे अभिषेक की बहन के साथ तस्वीर खिंचवाते नजर आए। सोशल मीडिया पर गिल और अभिषेक की मां का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
शुभमन गिल ने संस्कार ने जीता फैंस का दिल
बारिश के कारण खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतर पाए, इसलिए अभिषेक गिल को स्टैंड पर ले गए, जहां उनकी मां मंजू और बहन कोमल मौजूद थीं। शर्मा परिवार गिल को देखकर बहुत खुश हुआ और उन्होंने उनका स्वागत भी किया। गिल ने भी अपने शानदार हाव-भाव से सभी का दिल जीत लिया। गिल ने अभिषेक की मां के पैर छुए और फिर अभिषेक की बहन कोमल से हाथ मिलाया। मंजू शर्मा को प्यार से गिल के गाल थपथपाते हुए देखा गया।
गिल और अभिषेक के परिवार के बीच यह पहली सार्वजनिक बातचीत हो सकती है, लेकिन दोनों युवा क्रिकेटरों और उनके परिवारों का एक-दूसरे से बहुत पुराना नाता है। गिल और अभिषेक पंजाब में एक ही एज ग्रुप में क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए और उन्हें घनिष्ठ मित्र रह चुके हैं।
Advertisement
गिल और शर्मा के लिए शानदार रहा आईपीएल 2024 सीजन
अभिषेक और गिल ने आईपीएल 2024 में कई अच्छी पारियां खेली। गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस भले सीजन से बाहर हो गी लेकिन उन्होंने 12 मैचों में 38 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाकर सीजन का अंत किया। क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उनकी कप्तानी की तारीफ करते हुए उनके प्रदर्शन की भी सराहना की।
दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा के लिए आईपीएल 2024 का सीजन सर्वश्रेष्ठ रहा। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ खेलते हुए 12 पारियों में 205.6 की स्ट्राइक रेट से कुल 401 रन बनाए हैं और अब तक 35 छक्के लगा चुके हैं।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 17 May 2024 at 17:09 IST