Updated March 28th, 2024 at 11:54 IST

मुंबई इंडियंस को कूट रही थी SRH तो झूम रही थीं मालकिन काव्या मारन, ऐसा था नीता अंबानी का रिएक्शन

SRH owner Kavya Maran: जब सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की कुटाई कर रहे थे तब मालकिन काव्या मारन खुशी से झूम रही थीं।

Reported by: Ritesh Kumar
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के दौरान काव्या मारन | Image:iplt20.com/ X
Advertisement

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians: अगर आपने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच को नहीं देखा तो फिर आपने क्रिकेट इतिहास के सबसे रोचक मैचों में से एक को मिस कर दिया है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के बाद ब्रॉडकास्ट चैनल के प्रोड्यूसर भी टेंशन में होंगे। मैच का हाइलाइट पैकेज काटने के दौरान भी उन्हें समझ नहीं आ रहा होगा कि कौन से गेंद को काटे और किसे दिखाए क्योंकि पूरा मैच ही हाइलाइट था। SRH और MI के बीच हुए मैच में रनों का सैलाब आया जिसमें आईपीएल और टी20 के तमाम बड़े रिकॉर्ड बह गए। इस मुकाबले में कई नए कीर्तिमान रचे गए।

आईपीएल 2024 के 8वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की। मुकाबले के बाद SRH की मालकिन काव्या मारन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। पिछले 2-3 सालों से आईपीएल में सनराइजर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस दौरान काव्या मारन का उदास चेहरा देख फैंस का दिल भी टूटता रहा है, लेकिन अब काव्या मारन के चेहरे की मायूसी खुशी में तब्दील हो गई है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में जब SRH के बल्लेबाज बल्ले से कोहराम मचा रहे थे तब स्टेडियम में मौजूद मालकिन काव्या मारन की खुशी का अंदाजा नहीं था। वो एक-एक छक्के को सेलिब्रेट कर रही थीं।

Advertisement

खुशी से झूमी काव्या तो नीता अंबानी का उतरा चेहरा

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास रच दिया। SRH अब आईपीएल इतिहास में किसी मैच में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली टीम बन गई है। अपने होमग्राउंड पर उन्होंने हार्दिक पांड्या की टीम के सामने 277 रन बनाकर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। मैच के दौरान टीम की मालकिन काव्या मारन काफी खुश दिखीं। आलम ये था कि DJ पर जो गाना बज रहा था काव्या मारन खुशी से झूम रही थी। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी का चेहरा उतरा हुआ था। स्कोरबोर्ड पर रनों का पहाड़ देख वो बिल्कुल उदास थीं और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उनकी आंखों के सामने हो क्या रहा है। उनके बगल में बैठे आकाश अंबानी का भी यही हाल था।

Advertisement

लगातार दो मैच हारकर बैकफुट पर मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2024 में लगातार दो मैच हारकर मुंबई इंडियंस बैकफुट पर है। नए कप्तान हार्दिक पांड्या के अंदर टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। ऊपर से गेंदबाजी के दौरान हार्दिक ने कई ऐसे फैसले लिए जिसकी जमकर आलोचना हो रही है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में एक तरफ MI के गेंदबाजों की कुटाई हो रही थी, लेकिन 12 ओवर तक स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ एक ओवर डाले थे। हार्दिक पांड्या के इस निर्णय पर क्रिकेट एक्सपर्ट सवाल उठा रहे हैं। वहीं, उनकी बल्लेबाजी की भी जमकर आलोचना हो रही है। SRH के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में भी हार्दिक ने सिर्फ 120 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 20 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। ये लगातार दूसरा मौका है जब वो अंतिम ओवरों में अपनी टीम को जिताने में नाकाम रहें। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: हार के बाद टेंशन में मुंबई इंडियंस! रोहित से आकाश अंबानी की बातचीत, क्या छिनेगी हार्दिक की कप्तानी?



 

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 10:49 IST

Whatsapp logo