अपडेटेड 10 May 2024 at 16:21 IST

IPL 2024: लखनऊ के खिलाफ मैच वाले दिन अभिषेक शर्मा से हो गई थी बड़ी चूक, मां-बाप नहीं देख सके थे मैच

SRH के धांसू बल्लेबाज अभिषेक शर्मा मौजूदा IPL सीजन में जमकर गदर मचा रहे हैं। अभिषेक ने लखनऊ के खिलाफ धुआंधार पारी खेली, लेकिन इस दिन उनसे एक बड़ी गलती हो गई।

Follow : Google News Icon  
Abhishek Sharma made big mistake on the day of the match against Lucknow.
लखनऊ के खिलाफ मैच वाले दिन अभिषेक शर्मा से हो गई बड़ी गलती | Image: PTI

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) IPL के मौजूदा सीजन में कोहराम मचा रहे हैं। उनका बल्ला जमकर कहर बरपा रहा है। अभिषेक शर्मा ने आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था और इसमें भी तूफान मचाया था। 

हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बल्ले के साथ ऐसा गदर मचाया कि लखनऊ को नानी याद दिला दी। ट्रेविस हेड के साथ मिलकर अभिषेक ने लखनऊ के खिलाफ चौके-छक्कों का ऐसा तूफान मचाया कि 166 रन का टारगेट का महज 9.4 ओवर में हासिल करके हैदराबाद को बड़ी जीत दिला दी। अभिषेक का ये दिन बहुत अच्छा गुजरा, लेकिन उनसे एक बड़ी गलती हो गई, जिससे उनके माता-पिता स्टेडियम में आकर मैच नहीं देख सके।

लखनऊ के खिलाफ इस मुकाबले में बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों के दम पर 75 रन की धुआंधार पारी खेली। इस शानदार जीत के बाद अभिषेक शर्मा ने ब्रॉडकास्टर से बात की। अभिषेक शर्मा ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा और अपने पिता का शुक्रिया अदा किया और इसी दौरान अभिषेक ने अपनी एक गलती के बारे में बताया, जिसकी वजह से उनके माता-पिता हैदराबाद आकर मैच देखने से चूक गए।

अभिषेक ने बुक किया गलत टिकट

Advertisement

मैच के बाद IPL के डिजिटल ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा से बातचीत के दौरान अभिषेक शर्मा ने कहा-

मैं मैच के बाद अपनी मां और पिता से बात कर रहा था। दरअसल स्टेडियम आकर मैच देखने का कार्यक्रम था, लेकिन गलती से मैंने हैदराबाद के बजाय अमृतसर के लिए उनके टिकट बुक कर दिए, इसलिए वो नहीं आ पाए। 

अभिषेक ये बात शेयर करते हुए हंसने लगे। बता दें कि 23 साल के अभिषेक पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं, लेकिन वो IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। अभिषेक ने IPL 2024 में अब तक 12 मैचों में 205.64 के धांसू स्ट्राइक रेट के साथ 401 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। अभिषेक ने इस दौरान 35 छक्के लगाए हैं, जो सबसे ज्यादा हैं। उनके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सुनील नारायण (Sunil Narine) हैं, जिनके नाम 32 छक्के हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में नीचे बल्लेबाजी क्यों कर रहे धोनी? CSK के हेड कोच फ्लेमिंग ने दिया ये जवाब
 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 10 May 2024 at 15:58 IST