अपडेटेड 18 April 2024 at 19:28 IST

दिल्ली में देखने जा रहे हैं IPL मैच तो आपको उठाना पड़ सकता है ये नुकसान- वॉर्निंग जारी

काफी दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली में IPL मैच देखने को मिलने वाला है, लेकिन इससे पहले एक वॉर्निंग जारी की गई है, आप भी एक बार इसे देख लें।

Follow : Google News Icon  
IPL Match in Delhi Arun Jaitley Stadium
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच देखने वालों के लिए वॉर्निंग जारी | Image: X

IPL 2024: IPL के मौजूदा सीजन को शुरू हुए करीब 27 दिन हो गए हैं। 32 मैच खेले जा जुके हैं और आज 33वां मुकाबला होने वाला है और अब वो पल भी पास आ रहा है, जिसका दिल्ली वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दरअसल IPL का कारवां राजधानी दिल्ली पहुंचने वाला है। 

20 अप्रैल को दिल्ली में इस सीजन का पहला IPL मैच खेला जाएगा, जिसमें मेजबान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Cap) इस सीजन की सबसे खतरनाक टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से भिड़ेगी। मुकाबले में बेशक दो दिन बचे हैं, लेकिन SRH ने इससे पहले ही वॉर्निंग जारी कर दी है। अगर आप भी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में IPL मैच देखने का प्लान बना रहे हैं तो SRH की इस चेतावनी को जरूर देख लें, नहीं तो आपका नुकसान हो सकता है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने क्यों दी वॉर्निंग?  

बेंगलुरु में बड़ा धमाका करने के बाद पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम अपने अगले मैच के लिए दिल्ली पहुंच गई है। यहां शनिवार को उसकी ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स से टक्कर होगी। दिल्ली ने भी पिछले दो मैच जीतकर शानदार वापसी की है। ऐसे में SRH की टीम कड़ी तैयारी कर रही है, हालांकि इस बीच SRH ने दिल्ली वालों के लिए एक वॉर्निंग जारी की है। सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने सबसे घातक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का वीडियो शेयर किया है और वॉर्निंग दी है। 

Advertisement

टूट सकते हैं गाड़ियों के शीशे! 

दरअसल इस वीडियो में क्लासेन एक जबरदस्त शॉर्ट लगाते दिख रहे हैं, जो सीधे जाकर एक गाड़ी के शीशे पर लगता है और वो टूट जाता है। इस वीडियो के कैप्शन में SRH ने लिखा-

Advertisement

अगर आप अरुण जेटली स्टेडियम के पास अपनी कारें पार्क कर रहे हैं, तो आपको चेतावनी दी जाती है।

बता दें कि IPL 2024 सीजन में अब तक SRH की बल्लेबाजी सबसे ज्यादा खतरनाक रही है। खिलाड़ियों की बात करें तो हेनरिक क्लासेन SRH के सबसे घातक बल्लेबाज रहे हैं। बेंगलुरु में खेले गए पिछले मैच में SRH ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ इतना विस्फोटक बल्लेबाजी की थी कि IPL इतिहास का रिकॉर्ड स्कोर बना डाला था। ट्रैविस हेड के तूफानी शतक और हेनरिक क्लासेन के आतिशी अर्धशतक के दम पर SRH ने 20 ओवर में 287 रन बना डाले थे, जो IPL का अब तक का हाइएस्ट स्कोर है। इस स्कोर के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाए थे और RCB के 263 स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा था। 

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज, खासतौर पर हेनरिक क्लासेन जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनके बल्ले से छक्कों की बरसात हो रही है और वो भी झन्नाटेदार सिक्स। इसी को लेकर अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मजाकिया अंदाज में दिल्ली में IPL मैच देखने आने वाले, खासतौर पर स्टेडियम के पास गाड़ी खड़ी करने वालों को चेतावनी दी है। 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की बात करें तो सबसे छोटे ग्राउंट्स में शुमार होता है। यहां की बाउंड्री बहुत छोटी है। ऐसे में यहां छक्के बड़े आराम से लगते हैं और बड़े-बड़े हिट लगते हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर IPL 2024 सीजन का शेड्यूल दो चरणों में जारी हुआ था और पहले चरण में दिल्ली में एक भी मैच नहीं रखा गया था। दिल्ली ने अपने दोनों होम मैच विशाखापटनम में खेले थे, लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स होम ग्राउंड पर बैक टू बैक मैच खेलने वाली है। 

ये भी पढ़ें- देश में IPL का रोमांच चरम पर, 12 हजार कैंसर-थेलेसीमिया रोगियों ने भी उठाया लुत्फ, BCCI की अनूठी पहल

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 18 April 2024 at 19:28 IST