अपडेटेड 14 April 2024 at 20:06 IST
IPL 2024: ‘RCB को हराने के लिए…’ SRH के हेड कोच विटोरी ने बताई रणनीति
सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच डेनियल विटोरी ने RCB के खिलाफ मैच से पहले अपनी रणनीति के बारे में बताया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2024: विराट कोहली की जबरदस्त पारियों के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की मौजूदा सीजन में हालत खस्ता है। RCB ने लगातार कई मैच गंवा दिए हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच डेनियल विटोरी RCB को हल्के में नहीं आंक रहे हैं।
विटोरी ने RCB की IPL 2024 में खराब शुरुआत को ज्यादा तवज्जो न देते हुए कहा कि सोमवार को होने वाले मुकाबले में मेजबान RCB को हराने के लिए उनकी टीम को असाधारण प्रदर्शन की जरूरत होगी। दरअसल RCB IPL 2024 सीजन में अब तक 6 मैचों में से सिर्फ एक जीतकर दो अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है।
RCB के खिलाफ मैच से पहले क्या बोले विटोरी?
विटोरी ने रविवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
Advertisement
मुझे नहीं लगता कि कोई भी टीम RCB के स्तर को कम आंकती है। वो एक बहुत अच्छी टीम है, इसलिए उन्हें हराने के लिए हमें असाधारण प्रदर्शन की जरूरत होगी। हर IPL मैच कठिन है और खासतौर पर जब आप घर से दूर खेल रहे हों। RCB ने अपनी पिछली हार से सबक सीखा होगा और घरेलू टीम सनराइजर्स को दबाव में डाल सकती है।
'हमारी गेंदबाजी पर दबाव हो सकता है'
SRH के हेड कोच विटोरी ने कहा-
Advertisement
बेशक पिछले मैचों में जो हुआ RCB उससे सीखता रहेगा और वो काफी आक्रामक होने जा रहे हैं। हम एक गेंदबाजी इकाई के रूप में काफी दबाव में होंगे, क्योंकि वो काफी आक्रामक हैं, इसलिए हमें इसका मुकाबला करने के तरीके ढूंढने होंगे और फिर अपनी बल्लेबाजी फॉर्म को बरकरार रखना होगा, जो काफी अच्छा रहा है।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़े स्कोर को हल्के में लेना मूर्खता होगी। उन्होंने कहा-
मुझे लगता है कि ज्यादातर टीमें ये सोचकर यहां आती हैं कि ये एक बड़े स्कोर वाला मैच होगा। मैंने शायद इस साल कुछ ऐसी पिच देखी हैं, जो थोड़ी धीमी हैं।
खिलाड़ी और कोच के रूप में लंबे समय तक RCB से जुड़े रहे विटोरी ने कहा कि टीमें चिन्नास्वामी में स्कोर का पीछा करना पसंद करती हैं। उन्होंने कहा-
हम समझते हैं कि गेंद शॉट खेलने के बाद यहां तेजी से जाती है और बाउंड्री छोटी हैं, इसलिए मुझे लगता है कि आपको विकेट लेने की कोशिश करने के लिए खुद को चुनौती देते रहना होगा, क्योंकि कोई भी टीम आखिरी ओवरों में 60-70 रन बना सकती है। मुझे पता है कि यहां कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं है और मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि आप मैच में हैं, खासकर जब आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हों। ज्यादातर टीमें यहां आएंगी और लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश करेंगी, क्योंकि उन्हें लगता है कि अंतिम ओवरों में खेलना आसान होता है।
बता दें कि विराट कोहली ने RCB के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम की सबसे बड़ी समस्या उसकी गेंदबाजी रही, जिसने जमकर रन लुटाए हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 14 April 2024 at 20:06 IST