अपडेटेड 27 May 2024 at 07:42 IST
दिल जीत गईं SRH की मालकिन काव्या मारन, हार के बाद आंख से छलका आंसू मगर... VIDEO मिनटों में वायरल
KKR vs SRH: केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया। आंखों के सामने सपना टूटते देख काव्या मारन से रहा नहीं गया और वो स्टेडियम में रो पड़ीं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Kavya Maran Crying: आईपीएल 2024 में पूरे सीजन धमाकेदार प्रदर्शन के बाद फाइनल में पहुंचकर सनराइजर्स हैदराबाद ने निराश किया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें बुरी तरह धोकर खिताब अपने नाम किया। अपनी आंखों के सामने ट्रॉफी जीतने का सपना टूटते देख काव्या मारन से रहा नहीं गया और वो स्टेडियम में ही रो पड़ीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर फैंस भी भावुक दिखे।
जब सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स को पटखनी दी थी तब उनकी मालकिन काव्या मारन बेहद खुश थीं। स्टैंड में वो झूम रही थीं और अपने आसपास मौजूद लोगों को गले लगा रही थीं, लेकिन फाइनल में कहानी कुछ और थी। मैच के शुरुआत से ही सनराइजर्स पिछड़ गई और उन्हें खुश होने का एक भी मौका नहीं मिला।
टूटा दिल तो स्टेडियम में रो पड़ीं काव्या मारन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। फाइनल जीतकर जहां एक तरफ KKR के खिलाड़ी जश्न मना रहे थे, वहीं दूसरी तरफ SRH की को-ऑनर काव्या मारन के चेहरे पर मायूसी साफ जाहिर हो रही थी। वो लाख कोशिश कर रही थीं कि उनकी आंखों से आंसू ना टपके, लेकिन वो अपनी इमोशन को काबू नहीं कर सकीं और स्टेडियम में रो पड़ीं। हालांकि, भावुक होते हुए भी उन्होंने जो काम किया उसकी जमकर तारीफ हो रही है।
इमोशनल हुई काव्या मगर टीम के लिए बजाई ताली
फाइनल में भले ही सनराइजर्स हैदराबाद फिसड्डी साबित हुई मगर पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। पैट कमिंस की टीम ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए जिसमें आईपीएल इतिहास में किसी एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी शामिल है। काव्या मारन को फाइनल हारने का दर्द तो था, लेकिन इसके साथ-साथ उन्हें अपनी टीम पर गर्व भी था। यही वजह है कि एक तरफ वो हार के बाद रो रही थीं, लेकिन SRH के खिलाड़ियों को सामने देख उनका हौंसला बढ़ा रही थीं और उनके लिए ताली बजाती दिखीं। फैंस को उनका ये रिएक्शन बेहद पसंद आ रहा है।
Advertisement
10 साल बाद चैंपियन बनी KKR
केकेआर ने 10 साल का सूखा खत्म किया और तीसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया। इससे पहले 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में उन्होंने ट्रॉफी जीती थी। इस बार गंभीर बतौर मेंटॉर टीम के साथ थे और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR चैंपियन बनी।
इसे भी पढ़ें: गंभीर के सम्मान में झुके रिंकू तो नारायण ने गोद में उठाया, KKR ने ऐसे मनाया जश्न, VIDEO वायरल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 May 2024 at 07:42 IST