अपडेटेड 17 May 2024 at 08:30 IST
तीन कन्फर्म... चौथी कौन? टॉप-2 का भी फंसा पेंच, RCB बनाम CSK मैच से पहले समझें प्लेऑफ का समीकरण
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बनी। SRH बनाम GT मैच बारिश के कारण धुल गया।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 अब उस मोड़ पर है जहां से हर मैच किसी टीम को फायदा और किसी को नुकसान पहुंचा सकता है। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेज गुजरात टाइटंस मुकाबला बारिश के कारण धुल गया। खेल रद्द होने के बाद SRH को एक अंक प्राप्त हुए और वो 15 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी।
अब दुनियाभर के फैंस 18 मई का इंतजार कर रहे हैं। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा। इस हाई वोल्टेज मैच को देखने के लिए फैंस का जोश हाई है। CSK बनाम RCB मैच के बाद पता चल जाएगा कि प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम कौन होगी। इसके अलावा ये भी साफ हो जाएगा कि टॉप-2 में किसकी टक्कर होगी। बता दें कि पॉइंट्स टेबल पर जो टीम पहले और दूसरे स्थान पर रहेगी उनका सामना क्वालीफायर-1 में होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में जगह बनाएगी, वहीं हारने वाली टीम को एक और चांस मिलेगा।
टॉप-2 की रेस में कौन-कौन?
आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स 13 मैचों में 19 अंक के साथ शिखर पर हैं। दूसरे स्थान पर संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स है। लगातार चार मैच हारकर भी RR के खाते में 16 अंक हैं। तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद हैं जिनके पास 15 अंक हैं। चौथे स्थान पर फिलहाल तो चेन्नई सुपर किंग्स हैं लेकिन इसका फैसला RCB बनाम CSK मैच के बाद हो पाएगा।
CSK के पास टॉप-2 में आने का मौका?
अगर चेन्नई सुपर किंग्स 18 मई को होने वाले मैच में RCB को हरा देती है तो उनके 16 अंक हो जाएंगे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद अपना आखिरी मुकाबला हार जाती है तो चेन्नई सुपर किंग्स से आगे नहीं निकल पाएगी। वहीं CSK को ये भी दुआ करनी होगी कि राजस्थान रॉयल्स को KKR हरा दे। अगर ये सारे समीकरण सही होते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहले क्वालीफायर में टक्कर होगी।
Advertisement
RR और SRH के बीच भी टक्कर
दूसरे स्थान के लिए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भी लड़ाई है। अगर संजू सैमसन की टीम आखिरी मैच में जीत दर्ज करती है तो टॉप-2 में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगी। वहीं अगर राजस्थान हारती है और SRH ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच में जीत हासिल करती है तो वो टॉप-2 में जगह बना लेंगे।
इसे भी पढ़ें: SRH ने बिगाड़ा RCB का समीकरण, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में करना होगा ये काम, समझें गणित
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 May 2024 at 08:19 IST