अपडेटेड 16 May 2023 at 17:01 IST

शुभमन ने शतक के बाद बातों से जीता दिल, कोहली को बताया आदर्श, सचिन पर कही ये बात

Shubman Gill: आईपीएल में पहला शतक ठोकने के बाद शुभमन ने अपनी बातों से भी फैंस का दिल जीता।

Follow : Google News Icon  
PC: Shubman Gill Virat Kohli Sachin Tendulkar
PC: Shubman Gill Virat Kohli Sachin Tendulkar | Image: self

टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सोमवार को आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में गिल ने 101 रनों की शानदार पारी खेली। इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में धूम मचाने के बाद उन्होंने IPL में भी जलवा दिखाया और बेहतरीन सेंचुरी जड़कर अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

आईपीएल में पहला शतक ठोकने के बाद शुभमन ने अपनी बातों से भी फैंस का दिल जीता। उन्होंने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ी बात कही। बता दें कि गिल पहले ऐसे भारतीय प्लेयर हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट, ODI, T20I और IPL में शतक जड़ा हो। 

शुभमन ने कोहली और सचिन को लेकर क्या कहा?

जब शुभमन गिल ने इस साल फरवरी में टी20 में भारत के लिए शतक लगाया था तब विराट कोहली ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर यहां है। SRH के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद गिल ने किंग कोहली को अपना आदर्श बताया। गिल ने कहा, ''जब मैं 12-13 साल का था तब मैंने विराट कोहली भाई को सबसे ज्यादा फॉलो किया था, जब से मैंने क्रिकेट को समझना शुरू किया है तब से वह मेरे आदर्श हैं। मैंने विराट भाई से बहुत कुछ सीखा है। उनकी बल्लेबाजी और जुनून और प्रतिबद्धता मुझे प्रेरित करती है।''

शुभमन गिल ने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर भी हमेशा से उनके रोल मॉडल रहे हैं और वो उन्हें बचपन से प्रेरित करते हैं। आईपीएल करियर का पहला शतक मारने के बाद गिल ने कहा कि मैंने IPL डेब्यू भी इसी टीम के खिलाफ किया था और अब पहला शतक भी सनराइजर्स के खिलाफ लगाकर अच्छा लग रहा है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने जड़ा शतक फिर भी फैंस ने किया ट्रोल, रिकॉर्ड ही कुछ ऐसा है

बता दें कि शुभमन गिल एक कैलेंडर साल में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट और आईपीएल में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गिल ने 58 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल है। 

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 May 2023 at 17:01 IST