अपडेटेड 25 May 2024 at 19:59 IST
'कप्तान के तौर पर मेरा आकलन…', IPL फाइनल से पहले श्रेयस अय्यर ने क्यों कही ये बात
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने IPL 2024 के फाइनल में जगह बनाई है और अब उसकी SRH के साथ खिताबी भिड़ंत होने वाली है। इस बीच श्रेयस अपनी कप्तानी पर बोले हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2024: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली टीमें पिछले चार सालों में दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फाइनल में पहुंची हैं, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के इस खिलाड़ी को खुद से ज्यादा सुर्खियां टीम के ‘मेंटोर’ गौतम गंभीर को मिलने से कोई शिकायत नहीं है।
श्रेयस की अगुवाई में KKR रविवार को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ IPL के 17वें सीजन का फाइनल खेलेगी। श्रेयस की कप्तानी में इससे पहले 2020 में दिल्ली कैपिटल्स IPL के फाइनल में पहुंची थी।
कप्तानी को लेकर क्या बोले श्रेयस?
श्रेयस से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि एक कप्तान के रूप में उनकी उपलब्धियों को पर्याप्त महत्व नहीं मिला है। मुंबई के इस खिलाड़ी ने ‘पीटीआई-भाषा’ के सवाल के जवाब में कहा-
Advertisement
इस चीज को मीडिया ने बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया है। मैं कप्तान के तौर पर कैसा रहा हूं, ये तय करना आप पर निर्भर है।
श्रेयस ने की गंभीर की तारीफ
‘मेंटोर’ के रूप में गंभीर के योगदान पर पूछे जाने पर श्रेयस ने उन्हें T20 फॉर्मेट में खेल को सबसे बेहतर तरीके से समझने वालों में से एक करार दिया। उन्होंने कहा-
Advertisement
गौतम भाई के बारे में मुझे लगता है कि उन्हें खेल कैसे खेला जाता है, इसके बारे में बहुत ज्ञान है। उन्होंने KKR के साथ पहले दो खिताब जीते हैं। हमें प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ कैसे खेलना है, इस मामले में उनकी रणनीति बिल्कुल सही रही है।
श्रेयस को उम्मीद है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में डगआउट से गंभीर के अमूल्य योगदान से KKR शानदार प्रदर्शन करने में सफल होगा। उन्होंने कहा-
हमें उम्मीद है कि हम उनकी समझ के साथ इस लय को जारी रखेंगे।
अय्यर ने देखे काफी उतार-चढ़ाव
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए पिछले 6 महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। उन्हें भारत के लिए टेस्ट मैच न खेलने के कारण BCCI का सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ा था। श्रेयस ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में वापसी की और विदर्भ के खिलाफ दूसरी पारी में 95 रन की अहम पारी खेली। 29 साल श्रेयस अय्यर के लिए हालांकि IPL का मौजूदा सीजन बल्ले से ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है और वो T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की दौड़ में दूर-दूर तक नहीं थे।
चोट को लेकर बोले श्रेयस
श्रेयस ने इस बात पर निराशा जताई कि उनकी पीठ की चोट को लेकर लोगों ने विश्वास नहीं किया। उन्होंने कहा-
मैं लंबे प्रारूप में वर्ल्ड कप के बाद निश्चित रूप से संघर्ष कर रहा था। जब मैंने चिंता जताई तो कोई इस पर सहमत नहीं हो रहा था।
भारत के लिए तीनों प्रारूपों में 124 मैचों में 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस ने कहा कि उन्होंने बीती बातों पर ध्यान देने की जगह अपने नियंत्रण वाली चीजों पर ध्यान देना सही समझा। उन्होंने कहा कि जब IPL करीब आ रहा था तो वो बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता थे और वो अपनी योजनाओं और रणनीतियों पर अमल करने में सफल रहे।
बता दें कि KKR को रविवार 26 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ IPL 2024 का फाइनल खेलना है, जो चेन्नई के चेपॉक के मैदान पर होगा।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 May 2024 at 19:54 IST