अपडेटेड 14 April 2024 at 11:23 IST
200 का स्ट्राइक रेट... 37 छक्के और 27 चौके, इसे कहते हैं असली फिनिशर, रिकॉर्ड देख चकरा जाएगा माथा
Shimron Hetmyer RR: आईपीएल 2024 में शिमरोन हेटमायर को ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जितने भी मौके मिले हैं उन्होंने दमदार बैटिंग की है।
- खेल समाचार
- 2 min read

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का रोमांच अब चरम पर पहुंच रहा है। शनिवार को मेगा इवेंट में एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 3 विकेट से हरा दिया। आरआर की जीत में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shemron Hetmyer) का अहम योगदान रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दबाव को बखूबी हैंडल करते हुए 10 गेंदों पर 27 रनों की तूफानी पारी खेली।
आईपीएल 2024 में भले ही शिमरोन हेटमायर को ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जितने भी मौके मिले हैं उन्होंने उसे दोनों हाथों से लपका है। इस बीच एक ऐसा रिकॉर्ड सामने आया है जिसे देखकर आप भी ये मानने को तैयार हो जाएंगे कि आईपीएल में पिछले 2-3 सालों से हेटमायर ही असली फिनिशर हैं।
शिमरोन हेटमायर हैं असली फिनिशर
आईपीएल में जब भी पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का आमना-सामना होता है तो मैच का रोमांच देखने लायक होता है। शनिवार को भी यही देखने को मिला। थ्रिलर मैच में दोनों टीमों ने पूरी ताकत झोंक दी। आखिरकार शिमरोन हेटमायर पंजाब किंग्स के बीच आ गए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर राजस्थान को ये मुकाबला जीता दिया।
बता दें कि शिमरोन हेटमायर जब से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने हैं तब से उनकी और फ्रेंचाईजी की किस्मत बदल गई है। यूं कहें कि वो पिछले दो साल से आईपीएल में सबसे बेस्ट फिनिशर हैं तो गलत नहीं होगा। इस बात को सच साबित करने के लिए ये रिकॉर्ड जान लीजिए।
Advertisement
आखिरी ओवरों में हेटमायर का रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में शिमरोन हेटमायर का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। अंतिम ओवरों में तो वो विरोधी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटते हैं। राजस्थान के लिए हेटमायर ने आईपीएल में आखिरी ओवरों में अब तक 222 गेंदें खेली है और 201.8 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 448 रन बनाए हैं। इस दौरान बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज ने 37 छक्के और 27 चौके लगाए हैं।
पॉइंट्स टेबल के शिखर पर राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2024 में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स जीत के रथ पर सवार है। शुरुआती चार मैच जीतने के बाद गुजरात टाइटंस ने जरूर उनके विजय अभियान को रोका लेकिन उन्होंने फिर वापसी करते हुए पंजाब किंग्स को मात दी। पॉइंट्स टेबल पर राजस्थान रॉयल्स 10 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 14 April 2024 at 11:23 IST