अपडेटेड 10 April 2024 at 10:10 IST

पंजाब किंग्स के बाजीगर बने आशुतोष-शशांक, आखिरी ओवर में चाहिए थे 29 रन और फिर आया तूफान लेकिन...

SRH vs PBKS: पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी। शशांक सिंह और आशुतोष ने मार-मारकर SRH को टेंशन में डाल दिया।

Follow : Google News Icon  
shashank singh ashutosh sharma shines last over of pbks vs srh
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक और आशुतोष | Image: ipl/bcci

SRH vs PBKS Match Highlights: आईपीएल 2024 में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला गया। चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में SRH ने 2 रनों से जीत हासिल की। पंजाब किंग्स को भले ही इस मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनके दो बल्लेबाज शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा बाजीगर साबित हुए।

हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं। पंजाब किंग्स के लिए शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने यही कारनामा किया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन की दरकार थी। फिर आया रनों का तूफान और बन गए 26 रन।

पंजाब के बाजीगर बने आशुतोष-शशांक

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 182 रन खड़ा किया। 20 साल के युवा बल्लेबाज नीतीश रेड्डी ने 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की गाड़ी शुरुआत में ही पंचर हो गई। उन्होंने महज 20 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान शिखर धवन भी सिर्फ 14 रन बनाकर चलते समय। ऐसा लगा कि SRH की टीम ये मुकाबला आसानी से जीत जाएगी लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी।

आखिरी ओवर का रोमांच

पंजाब किंग्स को आखिरी चार ओवर में 64 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर थे शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा। दोनों ने मिलकर हैदराबाद के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और पंजाब की वापसी कराई। आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकार थी। आशुतोष ने पहली गेंद पर छक्का जड़कर बता दिया कि उन्होंने अभी हार नहीं मानी है। इसके बाद गेंदबाज जयदेव उनादकट ने दो लगातार वाइड बॉल डाले। फिर आशुतोष ने एक और सिक्स जड़कर सनसनी मचा दी। अब 4 गेंद पर 15 रनों की जरूरत थी लेकिन अगली तीन गेंद अच्छी रही। आखिरी बॉल पर शशांक ने शानदार छक्का तो जड़ा लेकिन पंजाब किंग्स ये मैच 2 रनों से हार गई।

Advertisement

नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आए शशांक सिंह ने 184.00 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 25 गेंदों पर 46 रन और आशुतोष शर्मा ने 220.00 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 15 गेंदों पर 33 रन बनाए। इस हार के बाद पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर खिसक गई है, जबकि पैट कमिंस की SRH पांचवें नंबर पर है। 

इसे भी पढ़ें: कौन हैं नीतीश रेड्डी? 20 साल के बल्लेबाज ने कूटे इतने रन, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

Advertisement



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 April 2024 at 10:10 IST