अपडेटेड 24 May 2024 at 18:32 IST

2008 का वो सीजन जब शेन वॉर्न की जादुई फिरकी ने राजस्थान को दिलाई थी IPL ट्रॉफी, जीत की पूरी कहानी

शेन वॉर्न की बेहतरीन कप्तानी और जादुई फिरकी का नतीजा रहा कि राजस्थान रॉयल्स पहले ही सीजन (IPL 2008) में आईपीएल विजेता बन गई।

Follow : Google News Icon  
Shane Warne and Rajasthan Royals
Shane Warne and Rajasthan Royals | Image: PTI and Facebook

IPL: आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया। आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स ने जीता था जिसके कप्तान शेन वॉर्न थे। शेन वॉर्न ने 13 मैच खेलकर अपनी टीम को विजेता बनाया था और फाइनल में हारने वाली टीम थी चेन्नई सुपर किंग्स।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉर्न ने आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी। वॉर्न की बेहतरीन कप्तानी और जादुई फिरकी का नतीजा रहा कि राजस्थान रॉयल्स पहले ही सीजन में आईपीएल विजेता बन गई। आइए जानते हैं आईपीएल 2008 में राजस्थान की जीत की पूरी कहानी-

पहले सीजन में राजस्थान बनीं विजेता 

आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट टेबल पर टॉप पर थी। फाइनल में उसका मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ. सीएसके पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर थी। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स शानदार फॉर्म में नजर आ रही थी। टीम ने 14 में से 8 लीग मैचों में जीत हासिल की थी।

सीएसके की पारी का हाल

फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 163 रन बनाए। इस दौरान टीम के लिए सुरेश रैना ने 43 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए थे। वहीं ओपनर खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने भी दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 38 रनों की अहम पारी खेली थी। पार्थिव ने 5 चौके लगाए थे. धोनी इस पारी में 29 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और एक चौका लगाया था। इस तरह सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 164 रनों का लक्ष्य दिया।

Advertisement

शेन वॉर्न की राजस्थान ने जीता पहला आईपीएल खिताब

चेन्नई के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 7 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। राजस्थान के लिए यूसुफ पठान ने हाफ सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। शेन वॉटसन ने 19 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 28 रन बनाए थे। मोहम्मद कैफ ने 12 रनों का योगदान दिया। इस तरह टीम आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक मैच 3 विकेट से जीत गई। 

ये भी पढ़ें- SRH vs RR Qualifier 2: सनराइजर्स के शेरों को अगर है हराना तो राजस्थान के रॉयल्स को करना होगा ये काम! - Republic Bharat
 

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 May 2024 at 18:11 IST