अपडेटेड 24 March 2024 at 11:57 IST

IPL में शाहरुख के कारण फिर बवाल, स्टेडियम में सरेआम फूंकी सिगरेट, कैमरा गया तो ऐसा था रिएक्शन

Shahrukh Khan: KKR और SRH के बीच हुए मैच के दौरान शाहरुख को स्टेडियम में सरेआम सिगरेट पीते हुए देखा गया। फैंस उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
shahrukh khan smoking cigarette in stadium
KKR बनाम SRH मैच के दौरान शाहरुख खान | Image: iplt20.com

Shahrukh Khan Smoking Cigarette in Stadium: बॉलीवुड एक्टर और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान एक बार फिर फैंस के निशाने पर हैं। शनिवार को ईडन गार्डन मैदान पर KKR और SRH के बीच खेले गए मैच में शाहरुख ने एक ऐसी हरकत की जिसके कारण सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मैच के दौरान शाहरुख को स्टेडियम में सरेआम सिगरेट पीते हुए देखा गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस स्टार एक्टर की जमकर क्लास लगा रहे हैं।

आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भले ही सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया, लेकिन मैच के बाद जैसे ही उनके टीम ऑनर शाहरुख खान का सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल हुआ फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया। यूजर्स ने कहा कि इतने बड़े एक्टर और टीम के मालिक होने के बाद भी शाहरुख स्टेडियम में सिगरेट पी रहे हैं, ये शर्म की बात है।

शाहरुख खान ने स्टेडियम में पी सिगरेट

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे वीडियो में देख सकते हैं कि ईडन गार्डन स्टेडियम में मौजूद शाहरुख खान व्हाइट टीशर्ट पहने हैं। उनके बगल में एक लेडी भी बैठी हुईं हैं। उन्हें भी पता है कि अगर वो स्टेडियम में मौजूद रहेंगे तो कैमरे का फोकस बार-बार उनपर रहेगा। लेकिन इन सब के बावजूद उन्होंने सरेआम सिगरेट पी कर अपने फैंस को निराश किया। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

पहले भी हो चुका है विवाद

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान के कारण आईपीएल में बवाल मचा हो। इससे पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षा कर्मचारियों के एक सदस्य के साथ विवाद में शामिल होने के बाद शाहरुख को वानखेड़े स्टेडियम में पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। हालांकि, तीन साल बाद प्रतिबंध हटा लिया गया। अब एक बार फिर उन्होंने आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम में सरेआम सिगरेट पी कर विवाद को जन्म दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड और आईपीएल कमिटी इसपर क्या रिएक्शन लेती है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 412 रन और 29 छक्के... KKR vs SRH मैच में रनों की बरसात, IPL में पहली बार बना ये धांसू रिकॉर्ड


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 March 2024 at 09:56 IST