अपडेटेड 8 May 2024 at 08:59 IST

अंपायर से भिड़े सैमसन, DC के मालिक पार्थ जिंदल ने दिखाई उंगली! दिल्ली-राजस्थान मैच में भारी ड्रामा

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में भारी ड्रामा देखने को मिला। संजू सैमसन आउट हुए तो पार्थ जिंदल ने उन्हें चिढ़ाया जो वायरल है।

Follow : Google News Icon  
sanju samson and parth jindal
संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल | Image: Jio Cinema

Sanju Samson Wicket Controversy: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2024 में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में संजू ने 86 रनों की धमाकेदार पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। DC बनाम RR मैच में जमकर बवाल मचा। संजू सैमसन को जिस तरीके से आउट दिया गया उससे ग्राउंड पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। ऊपर से दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने जिस अंदाज में संजू के विकेट को सेलिब्रेट किया उससे फैंस और नाराज हो गए। पूरा मामला क्या है? आइए जानते हैं।

राजस्थान रॉयल्स की पारी के 16वें ओवर में संजू सैमसन का विकेट गिरा। मुकेश कुमार की गेंद पर संजू ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेला लेकिन वो इसे ऊंचाई नहीं दे सके और बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे शाई होप ने कैच पकड़ लिया। वो बाउंड्री रोप के बेहद करीब थे, इसलिए अंपायर ने इसे चेक करने का निर्णय लिया।

सैमसन के विकेट पर भारी ड्रामा

थर्ड अंपायर ने कैच को ज्यादा देर तक चेक नहीं किया और संजू सैमसन को आउट करार दिया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान इससे खुश नहीं थे और उन्होंने मैदान में मौजूद अंपायर से बहस की। वो पवेलियन लौटने को तैयार ही नहीं थे लेकिन उन्हें आउट होकर जाना पड़ा। इस बीच स्टेडियम में मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल का एक रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।

पार्थ जिंदल का 'उंगली' दिखाने वाला जश्न वायरल

संजू सैमसन के आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल काफी आक्रामक दिखे। उन्हें कैमरे पर संजू को उंगली दिखाते हुए देखा गया और वो 'आउट है... आउट है' चिल्ला रहे थे। सोशल मीडिया पर इसको लेकर हंगामा मचा है। फैंस पार्थ जिंदल के इस रवैये से खुश नहीं हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Advertisement

संजू सैमसन का विकेट दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। संजू के आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स मैच में पिछड़ गई और ये मुकाबला 20 रन से हार गई। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 221 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए सितारे जेक फ्रेजर मैकगर्क ने फिर जलवा दिखाया और 20 गेंदों पर 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। उनके साथी ओपनर अभिषेक पोरेल ने भी 36 गेंदों पर 65 रनों की कीमती पारी खेली।

222 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कप्तान संजू सैमसन के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। संजू ने 46 बॉल पर 86 रनों की पारी खेली लेकिन अहम समय पर वो आउट हो गए और फिर दिल्ली ने ये मैच आसानी से जीत लिया। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: संजू सैमसन के विकेट पर विवाद, आउट होने के बाद दिल्ली के मालिक ने चिढ़ाया तो और मचा बवाल- VIDEO


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 May 2024 at 08:59 IST