Advertisement

Updated May 8th, 2024 at 08:18 IST

संजू सैमसन के विकेट पर विवाद, आउट होने के बाद दिल्ली के मालिक ने चिढ़ाया तो और मचा बवाल- VIDEO

Sanju Samson Wicket: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को जिस तरीके से आउट दिया गया उसपर बवाल मचा है।

Reported by: Ritesh Kumar
Sanju Samson
Sanju Samson | Image:X
Advertisement

Sanju Samson-Parth Jindal: आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में आरआर के कप्तान संजू सैमसन को जिस तरीके से आउट दिया गया उसपर बवाल मचा है। DC के खिलाफ मुकाबले में संजू शानदार अंदाज में खेल रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे वो अकेले अपनी टीम को मुकाबला जीता देंगे, लेकिन 86 के स्कोर पर वो कैच आउट हुए।

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 221 रनों का पहाड़ खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने दोनों ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर का विकेट जल्दी खो दिया। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर दिल्ली के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि, वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके विकेट पर बवाल मचा है।

Advertisement

संजू सैमसन OUT या NOT OUT?

राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन आउट हुए। उन्होंने मुकेश कुमार के बॉल पर लॉन्ग ऑन की दिशा में फ्लैट शॉट खेला। वहां खड़े फील्डर शाई होप ने बैलेंस बनाकर कैच तो लिया लेकिन वो बाउंड्री रोप के इतने करीब थे कि कैच को चेक करना पड़ा। थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया जिसके बाद संजू सैमसन खुश नहीं दिखे। उन्होंने अंपायर से इसे दोबारा चेक करने को कहा लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई और संजू को पवेलियन लौटना पड़ा।

Advertisement

दिल्ली के को-ऑनर पार्थ जिंदल ने चिढ़ाया

संजू सैमसन के आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने जिस अंदाज में जश्न मनाया वो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। संजू जब आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट रहे थे तब पार्थ जिंदल ने हाथ से इशारा करते हुए कहा- 'आउट है...आउट है।' इस दौरान वो काफी गरम मिजाज में नजर आए।

प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है दिल्ली कैपिटल्स

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। ऋषभ पंत की टीम ने अब तक 12 मुकाबला खेला है, जिनमें से 6 मैचों में जीत और 6 में हार मिली है। 12 अंकों के साथ वो फिलहाल 5वें पायदान पर हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: IPL: सूर्यकुमार यावद की सेंचुरी देख गदगद हुए कैप्टन हार्दिक, बोले- अविश्वसनीय, हम खुशनसीब हैं कि...


 

Advertisement

Published May 8th, 2024 at 07:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo