Advertisement

Updated May 8th, 2024 at 10:29 IST

संजू सैमसन को डबल झटका, आउट होने पर अंपायर से की बहस तो BCCI ने दे दी बड़ी सजा

Sanju Samson Fined: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अंपायर से बहस करना भारी पड़ा है। उनपर 30 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है।

Reported by: Ritesh Kumar
sanju samson fined
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन | Image:ipl/bcci
Advertisement

Sanju Samson Fined: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) भले ही प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब है, लेकिन लगातार दो हार से वो पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं। मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में आरआर को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 20 रन से हरा दिया। मैच के दौरान संजू सैमसन सुर्खियों में रहे। पहले तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी से महफिल लूटी और उसके बाद उन्हें जिस तरीके से आउट दिया गया उसपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

आउट होने के बाद अंपायर से बहस करना संजू सैमसन को भारी पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद रेफरी ने संजू पर जुर्माना लगाया है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान पर बीसीसीआई ने 30 प्रतिशत मैच फी का जुर्माना लगाया है।

Advertisement

संजू सैमसन पर लगा जुर्माना

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में संजू सैमसन शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। वो अकेले विरोधी टीम पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे थे। आरआर के सामने 222 रनों का लक्ष्य था, लेकिन संजू जब तक थे राजस्थान रॉयल्स की टीम मैच में आगे थे। फिर आया वो पल जिसको लेकर बवाल मचा है।

Advertisement

16वें ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन का कैच शाई होप ने लिया। मुकेश कुमार की गेंद को छक्का मारने के चक्कर में संजू लॉन्ग ऑन की दिशा में कैच दे बैठे। हालांकि, होप बाउंड्री रोप के करीब थे इसलिए कैच को थर्ड अंपायर को रेफर किया गया। संजू सैमसन आउट करार दिए गए जिसके बाद उन्होंने एक पल के लिए मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया।

अंपायर से की बहस

संजू सैमसन यूं तो बड़े ठंडे मिजाज के माने जाते हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्हें काफी गुस्से में देखा गया। आउट होने के बाद उन्होंने अंपायर से बहस की और फैसले को दोबारा चेक करने को कहा। हालांकि, उन्हें निराश होकर पवेलियन लौटना ही पड़ा। संजू सैमसन 46 गेंदों पर 86 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए ये मैच जीतना मुश्किल हो गया और दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से जीत हासिल की।

अब संजू सैमसन पर एक्शन लेते हुए मैच रेफरी ने उनपर मैच का 30 फीसदी जुर्माना लगाया है। इससे पहले भी स्लो ओवर रेट के कारण उनपर जुर्माना लग चुका है। राजस्थान रॉयल्स ने भले ही प्लेऑफ में एक पांव रख दी है लेकिन टिकट कन्फर्म करने के लिए उन्हें अभी भी कम से कम एक जीत की दरकार है। उनका अगला मैच 12 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई में होगा।  

इसे भी पढ़ें: अंपायर से भिड़े सैमसन, DC के मालिक पार्थ जिंदल ने दिखाई उंगली! दिल्ली-राजस्थान मैच में भारी ड्रामा

Advertisement


 

Advertisement

Published May 8th, 2024 at 10:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo