अपडेटेड 1 May 2025 at 20:39 IST
संदीप शर्मा के जज्बे को सलाम... टूट गई उंगली, फिर भी की गेंदबाजी, राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया 'बहादुर' का VIDEO
Sandeep Sharma: आईपीएल 2025 के बीच राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। संदीप शर्मा उंगली फ्रैक्चर होने की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Sandeep Sharma: आईपीएल 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। श्रीलंकाई स्टार स्पिनर हसरंगा की जगह कुमार कार्तिकेय को जगह मिली है। वहीं तेज गेंदबाज संदीप शर्मा चोट के चलते बाहर हो गए हैं। उनकी जगह आकाश मधवाल की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर बड़ा खुलासा किया। वीडियो में देख सकते हैं कि तेज गेंदबाज संदीप शर्मा का हाथ टूटा हुआ है और उसपर प्लास्टर लगा है। फ्रेंचाइजी ने संदीप के बारे में जो खुलासा किया, उसके बारे में जानकर आप भी उनके जज्बे को सलाम करेंगे।
संदीप शर्मा के जज्बे को सलाम
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा पिछले मैच में चोटिल हुए थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्हें फील्डिंग करते वक्त हाथ में चोट लगी थी। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि वो दर्द से कराह रहे थे, लेकिन फिर भी अपने कोटे का 4 ओवर डाला। फ्रेंचाइजी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''इस योद्धा के लिए ताली बजाओ जिसने अपनी उंगली में फ्रैक्चर होने के बावजूद टीम के लिए अपना स्पेल पूरा करने के लिए अपने शरीर को दांव पर लगा दिया। सैंडी जल्दी ठीक हो जाओ और मजबूत होकर वापस आओ।''
आईपीएल 2025 से बाहर हुए संदीप शर्मा
आईपीएल 2025 के बीच राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा उंगली फ्रैक्चर होने की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। संदीप ने इस सीजन 10 मैच खेले हैं और 9 विकेट चटकाए हैं। ओवरऑल बात करें तो दाएं हाथ के पेसर ने आईपीएल में अभी तक 137 मुकाबले खेले हैं और 27.88 की औसत से 146 विकेट चटकाए हैं।
Advertisement
MI vs RR: दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 May 2025 at 20:39 IST