अपडेटेड 22 March 2024 at 17:05 IST

‘माही भाई ने हिंट दे दिया था…' धोनी ने सौंपी CSK की कप्तानी तो रुतुराज गायकवाड़ ने बताई अंदर की बात

IPL 2024 के आगाज से ठीक पहले CSK ने अपना कप्तान बदल दिया है। एमएस धोनी ने युवा खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी है और इसको लेकर अंदर की बात बताई है।

Follow : Google News Icon  
Dhoni and Ruturaj
एमएस धोनी और रुतुराज गायकवाड़ | Image: IPL-File

Ruturaj Gaikwad Replaces MS Dhoni as CSK Captain: IPL 2024 का रोमांच शुरू होने वाला है। आज शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ओपनिंग मैच होने वाला है, हालांकि CSK इस बार बदली-बदली नजर आने वाली है। दरअसल अब एमएस धोनी (MS Dhoni) नहीं, बल्कि रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टीम की कमान संभालने वाले हैं। 

कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी (Dhoni) ने युवा खिलाड़ी रुतुराज गायकड़ (Ruturaj Gaikwad) को कप्तानी सौंप दी है, जिसकी जानकारी गुरुवार को IPL और फ्रेंचाइजी की ओर से दी गई। CSK के इस बड़े फैसले का खुलासा तब हुआ, जब IPL कैप्टन शूट में धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ CSK का नेतृत्व करते दिखे। इस फोटो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। सब धोनी को गायब देखकर हक्का-बक्का थे, हालांकि ये फैसला इतना भी हैरान कर देने वाला नहीं था, क्योंकि धोनी ने 4 मार्च को ही एक पोस्ट के जरिए बता दिया था कि वो IPL 2024 में नए रोल में नजर आएंगे और अब रुतुराज गायकवाड़ ने अंदर की बात बताई है। उनके मुताबिक धोनी ने पिछले साल ही कप्तानी के बारे में हिंटदे दे दिया था। 

रुतुराज ने बताई अंदर की बात

चेन्नई सुपर किंग्स के नवनियुक्त कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने खुलासा किया है कि एमएस धोनी ने उन्हें पिछले साल कप्तानी को लेकर संकेत दे दिए थे। गायकवाड़ ने IPL20.कॉम से बातचीत में कहा- 

Advertisement

मुझे नहीं लगता कि मुझे कुछ भी बदलने की जरूरत है। पिछले साल ही माही भाई ने एक समय कप्तानी के बारे में संकेत दे दिया था। उन्होंने हिंट दिया कि तैयार रहो, ये आपके लिए हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए। जब हम कैंप में आए तो जाहिर तौर पर उन्होंने बहाने से मुझे कुछ अभ्यास मैच में शामिल किया।

'सब मुझसे पूछ रहे थे कि आप अगले कप्तान हो'

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में धोनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर ऐलान किया था कि वो एक नई भूमिका निभाएंगे। इस पर रुतुराज ने कहा-

Advertisement

मुझे याद है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नई भूमिका के बारे में पोस्ट किया था और हर कोई बस मेरी ओर इशारा कर रहा था और मुझसे पूछ रहा था कि क्या 'आप अगले कप्तान हैं?' मैं ऐसा कह रहा था, 'शायद इसका मतलब सोशल मीडिया के लिए कुछ और था। मन में यही था। मैं कहूंगा कि हम सिर्फ एक हफ्ते पहले आए थे और माही भाई ने कहा- 'मैंने ये तय कर लिया है', लेकिन निश्चित रूप से अब जब मैं यहां हूं तो सच में इसका इंतजार कर रहा हूं। 

5 साल से CSK का हिस्सा रुतरुाज

27 साल के रुतुराज गायकवाड़ पिछले 5 साल से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। उन्होंने 2019 में CSK के साथ अपना IPL सफर शुरू किया था, हालांकि उन्हें खेलने का मौका 2020 सीजन में मिला। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना IPL डेब्यू किया। रुतुराज ने अब तक कुल 52 IPL मैच खेले हैं और उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। रुतुराज IPL में एक शतक जड़ चुके हैं, जबकि 2021 सीजन में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर उन्होंने ऑरेंज कैप भी जीती थी। रुतुराज ने 2021 सीजन में 16 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 635 रन बनाए थे। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024: धोनी ने इस नियम के चलते छोड़ दी CSK की कप्तानी? चला 'मास्टरस्ट्रोक'अब ये होगा माही का रोल

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 22 March 2024 at 16:24 IST