अपडेटेड 24 May 2024 at 23:35 IST

RR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में, राजस्थान रॉयल्स को क्वालिफायर-2 में 36 रनों से हराया

RR vs SRH Qualifier-2: आईपीएल 2024 के क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री मारी है।

Follow : Google News Icon  
SRH beat RR
SRH beat RR | Image: BCCI

RR vs SRH Qualifier-2: आईपीएल 2024 के क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री मारी है। आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने 176 रनों का टारगेट रखा। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पाई। इसी के साथ आरआर का आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो गया।   

राजस्थान को मिली 36 रनों से हार 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शाहबाज अहमद की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2024 सीजन के फाइनल में पहुंच गई है। हैदराबाद का सामना रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा। केकेआर ने हैदराबाद को क्वालिफायर-1 मैच में हराया था और एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। राजस्थान ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को हराकर फाइनल में पहुंचने की पहली बाधा पार कर ली थी, लेकिन टीम खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने से पहले अंतिम बाधा पार नहीं कर सकी और उसका सफर यहीं समाप्त हो गया।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन हैदराबाद ने खराब शुरुआत से उबरते हुए हेनरिच क्लासेन के 34 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम की लय गड़बड़ा गई। ध्रुव जुरैल ने हालांकि अर्धशतक जड़कर टीम को मैच में बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन जरूरी रन रेट इतना ज्यादा था कि जुरैल की कोशिश भी काम नहीं आ सकी। राजस्थान ने 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाए। हैदराबाद के लिए इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे स्पिनर शाहबाज अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की। शाहबाज ने तीन विकेट लिए और राजस्थान की पारी लड़खड़ा दी। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- विराट जब आईपीएल में अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, किसने की उनकी मदद? कोहली ने खुद किया खुलासा - Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 May 2024 at 23:35 IST