अपडेटेड 16 April 2024 at 21:34 IST

IPL 2024: आवेश ने कर दी गुस्ताखी, कप्तान संजू सैमसन को ही दे डाली नसीहत; अब खुला राज

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में अपने कप्तान संजू सैमसन को नसीहत देने की कोशिश की।

Follow : Google News Icon  
Avesh Khan Reaction to Captain Sanju Samson after stunning catch
आवेश खान ने शानदार कैच पकड़ने के बाद कप्तान संजू सैमसन को किया इशारा | Image: IPL

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले जा रहे IPL मुकाबले में जबरदस्त वाक्या देखने को मिला है। दरअसल मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने गुस्ताखी की है। वो अपने कप्तान संजू सैमसन को ही नसीहत देते नजर आए हैं। पूरे मामले का अब राज खुला है। 

दरअसल राजस्थान के स्टार तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़ा, लेकिन कैच से ज्यादा उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है, जो उन्होंने अपने कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को किया। 

पारी के चौथे ओवर में आवेश खान ने KKR के सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट को आउट किया। आवेश ने ओवर की तीसरी गेंद पर सॉल्ट का शानदार कैच पकड़ा। सॉल्ट सीधा शॉर्ट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल आवेश के बाएं हाथ पर आकर चिपक गई। आवेश ने कैच पकड़ने के बाद विकेटकीपिंग कर रहे राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को कुछ समझाया।

आवेश ने सैमसन को क्यों किया इशारा?

Advertisement

बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में आवेश खान और संजू सैमसन कैच पकड़ने के लिए आपस में टकरा गए थे। 13 अप्रैल को हुए इस मैच में संजू दो बार कैच के चक्कर में अपने ही पेस बॉलर्स से भिड़ गए. पहली बार तो कुलदीप सेन ने कैच पकड़ लिया, लेकिन दूसरी बार ना तो आवेश कैच ले पाए और ना ही संजू। मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा था कि ग्लव्स के साथ कैच करना आसान होता है, लेकिन आज इस मैच में आवेश ने बिना ग्लव्स शानदार कैच पकड़ा और संजू की तरफ इशारा करते हुए ये बताया कि बिना ग्लव्स भी कैच पकड़े जा सकते हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि आवेश का ये कैच टूर्नामेंट के बेस्ट कैचों में से एक हो सकता है। बहरहाल इस वक्त सोशल मीडिया पर आवेश का कैच के बाद संजू सैमसन को किया गया रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आपा खो बैठे आवेश, कप्तान संजू को इशारों में क्या समझाया? VIDEO

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 16 April 2024 at 21:34 IST