अपडेटेड 2 April 2025 at 13:22 IST
RCB vs GT: बेंगलुरू में होगा कोहली-शुभमन का आमना-सामना, देखें संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मैच के दौरान बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम की वजह से खेल पर असर पड़ सकता है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans: आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। इस सीजन लगातार दो जीत के बाद रजत पाटीदार की टीम अपने होम ग्राउंड पर पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। वहीं, शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं, एक में उन्हें जीत मिली है जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा था।
बेंगलुरू बनाम गुजरात के बीच मुकाबला बुधवार, 2 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आइए जानते हैं कि बेंगलुरू में पिच का मिजाज कैसा रहेगा, मौसम कैसा रहेगा और दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।
जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी RCB
रजत पाटीदार की अगुवाई में RCB की टीम इस साल बिल्कुल अलग अंदाज में खेल रही है। सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को बुरी तरह धोया। उसके बाद चेन्नई को उसके घर में रौंदकर 17 सालों के सूखे का अंत किया। RCB 2008 के बाद पहली बार CSK को उसके घर पर हराने में कामयाब रही। रजत पाटीदार एंड कंपनी जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी।
कैसा है बेंगलुरू का मौसम?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मैच के दौरान बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम की वजह से खेल पर असर पड़ सकता है। हालांकि, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम कमाल का है, जहां बारिश रुकने के 15-20 मिनट बाद ही खेल शुरू हो जाता है।
Advertisement
बेंगलुरू के पिच का मिजाज?
बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम गेंदबाजों के लिए 'कब्रगाह' माना जाता है। हालांकि, पिछले कुछ समय से इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिली है। मैदान बहुत छोटा है और यहां छक्के खूब लगते हैं। फैंस को उम्मीद है कि RCB बनाम GT मैच में रनों की बारिश होगी।
RCB vs GT: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
RCB की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
Advertisement
GT की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 13:22 IST