अपडेटेड 11 May 2024 at 14:32 IST
ए हीरो गार्डन में आया है क्या... रोहित ने अब किस खिलाड़ी को सुनाया? फिर मिला ये जवाब, VIDEO वायरल
Rohit Sharma-Tilak Verma: रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक बार फिर वो अपना फेवरेट डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। इस बार उन्होंने किसे सुना दिया?
- खेल समाचार
- 2 min read

Rohit Sharma Video: आईपीएल 2024 के 60वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। धमाकेदार मैच से पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक बार फिर वो अपना फेवरेट डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। जी हां, वही 'गार्डन में घूमने' वाला डायलॉग। लेकिन इस बार हिटमैन को बदले में जो जवाब मिला उसे सुनकर वो हैरान हो गए।
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पांच बार की चैंपियन इस बार प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। खिलाड़ियों का मनोबल भी टूटा है, लेकिन जब रोहित शर्मा आसपास हों और मस्ती ना हो, ये कैसे पॉसिबल है। मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें हिटमैन युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं।
रोहित ने फिर बोला 'गार्डन में घूमने' वाला डायलॉग
MI ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देख सकते हैं कि तिलक वर्मा और रोहित शर्मा मैच से पहले प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। इस बीच तिलक फोन चला रहे थे। पीछे से रोहित आते हैं और कहते हैं- 'ए हीरो, क्या कर रहा है भाई? चप्पल पहनकर क्यों घूम रहा है, गार्डन में आया है क्या?
तिलक वर्मा ने दिया मजेदार जवाब
रोहित शर्मा ने जैसे ही तिलक वर्मा से कहा कि गार्डन में आया है क्या? युवा खिलाड़ी ने पलट कर मजेदार जवाब दिया। तिलक ने कहा- ''है ना भैया... ईडन गार्डन। ये जवाब सुनकर मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान चौंक जाते हैं और बोलते हैं, क्या? फिर दोनों हंसते हुए नजर आ रहे हैं। देखें वीडियो
Advertisement
मुंबई इंडियंस लड़ेगी इज्जत की लड़ाई
प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 में अब कुछ खोने के लिए है नहीं। हार्दिक की टीम अब इज्जत की लड़ाई लड़ेगी। उनका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा जो अभी पॉइंट्स टेबल पर नंबर-1 पर हैं। ये मैच शनिवार को ईडन गार्डन मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें: मेरा तो आखिरी है, जो मंदिर मैंने बनवाया उसने... रोहित शर्मा ने खोले सारे राज, इमोशनल कर देगा VIDEO
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 11 May 2024 at 13:03 IST