अपडेटेड 2 April 2025 at 22:16 IST

Rohit Sharma: आगे-आगे रोहित साथ में उंगली पकड़े बेटी समायरा; पीछे पत्नी रितिका की गोद में बेटा, चेहरा देखा आपने?

रोहित शर्मा का अपने परिवार के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित शर्मा बेटी समायरा का हाथ थामे दिख रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma Ritika sajdeh son ahaan spotted video went viral
Rohit Sharma Ritika sajdeh son ahaan spotted video went viral | Image: Instagram

IPL 2025, Rohit Sharma: आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का उनके परिवार के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आईपीएल के 18वें सीजन में अभी तक रोहित शर्मा के बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले हैं। आईपीएल में अभी तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने तीन मैच खेले हैं जिनमें से सिर्फ एक मैच में टीम को जीत हासिल हुई है।

रोहित शर्मा का अपने परिवार के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित शर्मा बेटी समायरा का हाथ थामे दिख रहे हैं। तो वहीं उनके पीछे वाइफ रितिका (Ritika Sajdeh) भी बेटे अहान को गोदी में लिए दिख रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस रोहित के बेटे की झलक देख पाए या नहीं? आइए जानते हैं-

रोहित शर्मा के बेटे का चेहरा दिखा?

वायरल वीडियो में रोहित शर्मा बेटी समायरा का हाथ थामे आगे-आगे चल रहे हैं और उनकी वाइफ रितिका पीछे बेटे अहान को गोद में लिए दिख रही हैं। हालांकि इस वीडियो में पैपराजी ने बहुत कोशिश की कि रोहित शर्मा के एक झलक मिल सके पर वे कोशिश में असफल रहे और रोहित का बेटे का चेहरा अभी तक रिवील नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर रोहित का उनके परिवार के साथ ये प्यारभरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन 

बात करें आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की तो उनके बल्ले से कोई अच्छी पारी देखने को नहीं मिली। तीन मुकाबलों में रोहित शर्मा ने 105 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 21 रन ही बनाए हैं। मुंबई के फैंस रोहित के बल्ले से बड़ी पारी की आस लगाए हुए हैं। अब देखना ये है कि हिटमैन अपने फैंस को कब खुश करते हैं और आईपीएल में चौके-छक्के की बरसात करते हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान को पहली जीत दिलाने पर रियान पराग के जमीन पर नहीं पड़ रहे थे पैर, अब हो गया खेला, बदलेगा कप्तान!

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 2 April 2025 at 22:16 IST