अपडेटेड 18 May 2024 at 14:40 IST

IPL में ऐसा ही होता है… उम्मीद अनुसार परफॉर्म नहीं करने पर आया रोहित शर्मा का बड़ा बयान

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में वह अपने मानदंडों के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा माथापच्ची करने की बजाय सकारात्मक सोच के साथ गलतियों पर काम करने पर फोकस किया।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma
रोहित शर्मा | Image: BCCI

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में वह अपने मानदंडों के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा माथापच्ची करने की बजाय सकारात्मक सोच के साथ गलतियों पर काम करने पर फोकस किया।

पांच बार के आईपीएल चैम्पियन कप्तान रोहित आईपीएल के इस सत्र में दूसरे चरण में छह मैचों में 20 रन से अधिक की पारी नहीं खेल सके ।

उन्होंने जियो सिनेमा मैच सेंटर लाइव पर कहा ,‘‘ एक बल्लेबाज के तौर पर मैं जानता हूं कि अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका लेकिन इतने साल खेलने के बाद मुझे इतना पता है कि जरूरत से ज्यादा सोचूंगा तो अच्छा नहीं खेल पाऊंगा ।’’

उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 38 गेंद में 68 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके ।

Advertisement

रोहित ने कहा ,‘‘ मैं सकारात्मक रहने की कोशिश करता हूं । अभ्यास करता रहता हूं और अपनी गलतियों पर काम करता हूं । हमारा यह सत्र अच्छा नहीं रहा और इसके लिये हम ही कसूरवार हैं क्योंकि हमने काफी गलतियां की । हमने ऐसे मैच गंवाये जो जीतने चाहिये थे लेकिन आईपीएल में ऐसा ही होता है । आपको मौके कम मिलते हैं और जो मिलते हैं तो उन्हें गंवाना नहीं चाहिये ।’’

भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि टी20 विश्व कप की 70 प्रतिशत टीम आईपीएल के पहले ही तय कर ली गई थी ।

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘‘आईपीएल में प्रदर्शन में उतार चढाव आते रहते हैं । हमने उस पर ज्यादा फोकस नहीं किया । आईपीएल के इस सत्र से पहले ही विश्व कप टीम के 70 प्रतिशत खिलाड़ियों को अपनी भूमिका का पता था। ’’

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 May 2024 at 14:40 IST