अपडेटेड 14 April 2024 at 12:32 IST

रोहित ने ईशान से कहा- 'गार्डन में घूमो मत नहीं तो...' फिर हार्दिक ने दिया ये जवाब, वीडियो वायरल

Rohit Sharma Video: रोहित शर्मा का 'गार्डन में घूमने' वाला डायलॉग अब वायरल हो चुका है। अब आईपीएल 2024 में भी हिटमैन ने अपने फेमस डायलॉग को दोहराया है।

Follow : Google News Icon  
rohit sharma garden mein ghume toh video viral
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या | Image: mumbai indians/x

Rohit Sharma Video: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की गाड़ी जीत की पटरी पर दौड़ने लगी है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दो जीत के बाद टीम का माहौल भी बदल गया है। रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विकेट कीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) जमकर मस्ती करते दिखे। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें वो बीच मैदान में गाली देते दिखे थे। जी हां, वही 'गार्डन में घूमने वाला' वीडियो।

रोहित शर्मा का 'गार्डन में घूमने' वाला डायलॉग अब वायरल हो चुका है। अब आईपीएल 2024 में भी हिटमैन ने अपने फेमस डायलॉग को दोहराया और इस बार उनके निशाने पर आए ईशान किशन और मुंबई इंडियंस के कप्तान  हार्दिक पांड्या। फ्रेंचाईजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित का मजाकिया अंदाज देखने को मिल रहा है।

रोहित ने फिर बोला 'गार्डन में घूमने' वाला डायलॉग

मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक दिलचस्प वीडियो पोस्ट किया है। देख सकते हैं कि MI के स्टार खिलाड़ी मजेदार लेटर गेम खेल रहे हैं, जिसमें जिसमें खिलाड़ियों को अपने द्वारा चुने गए शुरुआती अक्षर से क्रिकेट से संबंधित एक शब्द का नाम बताना था। रोमांचक वीडियो का मुख्य आकर्षण 'जी' अक्षर पर रोहित की प्रतिक्रिया थी।

हार्दिक ने पूछा क्यों...

लेटर गेम के दौरान जब 'G' से शब्द बोलने को कहा गया तो रोहित शर्मा ने एक बार फिर महफिल लूट ली। हिटमैन ने ईशान किशन से कहा, ''गार्डन में घूमो मत नहीं तो...। इसके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने ठहाके लगाते हुए कहा क्यों। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और  फैंस इसपर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

Advertisement

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत

आईपीएल में एक मैच ऐसा होता है जिसे देखने के लिए फैंस स्टेडियम के बाहर लाइन लगाए रहते हैं। जी हां, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत को कोई मिस नहीं करना चाहता। रविवार को दोनों टीमों के बीच ये ब्लॉकबस्टर मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: 200 का स्ट्राइक रेट... 37 छक्के और 27 चौके, इसे कहते हैं असली फिनिशर, रिकॉर्ड देख चकरा जाएगा माथा

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 April 2024 at 12:32 IST