अपडेटेड 15 April 2024 at 15:28 IST

रोहित के साथ ही क्यों? CSK से हार के बाद टूटे हिटमैन, इमोशनल कर देगा मैच के बाद का ये वीडियो

Rohit Sharma News: CSK बनाम MI मैच के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें देख सकते हैं कि मुकाबला हारने के बाद रोहित शर्मा उदास नजर आ रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
rohit sharma emotional video after csk beat mi
रोहित शर्मा | Image: screengrab/bcci/x

Rohit Sharma Video: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में शानदार शतक जड़ा। हिटमैन ने 66 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। यही कारण है कि सेंचुरी के बाद भी उन्होंने इसका जश्न नहीं मनाया। अब एक और वीडियो सामने आया है जिसे देखकर रोहित शर्मा के लाखों फैंस इमोशनल हो गए हैं।

पिछले साल भारत में हुए वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा का दिल टूटा था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद का वो पल अभी तक सबके दिलों दिमाग में ताजा है जब ड्रेसिंग रूम जाते समय रोहित की आंखें नम हो गई थी। आईपीएल 2024 में भी मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान थोड़े भावुक नजर आए। मैच के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देख सकते हैं कि रोहित काफी उदास दिखाई दे रहे हैं।

रोहित शर्मा का फिर टूटा दिल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें देख सकते हैं कि CSK से हारने के बाद रोहित थोड़े टूटे हुए नजर आ रहे हैं। मैदान पर बाकी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं, वहीं हिटमैन अकेले ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे हैं। 105 रनों की नाबाद पारी खेलने के बावजूद वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और इसका अफसोस उनके चेहरे पर साफ जाहिर हो रहा है। सिर नीचे और हेलमेट लगाए हुए वो धीरे-धीरे ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे हैं।

रोहित शर्मा को एक बार फिर इस तरह से देखकर उनके फैंस भी बेहद नाराज हैं। सोशल मीडिया पर तमाम पोस्ट ऐसे आ रहे हैं जिसमें लिखा जा रहा है कि हर बार रोहित के साथ ही ऐसा क्यों होता है।

Advertisement

आईपीएल में जड़ा दूसरा शतक

बता दें कि आईपीएल में सिर्फ तीसरी बार ये हुआ है जब रन चेज में कोई बल्लेबाज शतक लगाया हो और उसकी टीम हार गई हो। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन और 2010 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए यूसुफ पठान के साथ ऐसा हुआ था। रोहित शर्मा ने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा। इससे पहले हिटमैन ने 2012 कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सेंचुरी ठोकी थी। 

इसे भी पढ़ें: WATCH: आंखें बंद और फिंगर क्रॉस... रोहित के शतक से पहले पत्नी रितिका की इस अदा ने जीता फैंस का दिल

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 April 2024 at 12:49 IST