अपडेटेड 18 May 2024 at 23:15 IST

रोहित, कोहली के बाद धवन ने भी इंपैक्ट प्लेयर पर तोड़ी चुप्पी, कहा- टी20 वर्ल्ड कप में दिखेगा अंतर

टी20 विश्व कप में ‘इम्पैक्ट प्लयेर’ नियम का नहीं होना अंतर पैदा करेगा: धवन

Follow : Google News Icon  
Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan | Image: BCCI/IPL

T20 World Cup 2024: शिखर धवन का मानना है कि इस साल क्रिकेट में काफी बदलाव आया है लेकिन उन्हें लगता है कि आगामी टी20 विश्व कप में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तरह बड़े स्कोर देखने को नहीं मिलेंगे क्योंकि इसमें ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के अंतर्गत टीमों को एक अतिरिक्त बल्लेबाज या एक गेंदबाज खिलाने का मौका मिल जाता है और माना जा रहा है कि इसी के कारण इस आईपीएल में रिकॉर्ड स्कोर की संख्या बढ़ गयी। इससे आईपीएल में आठ बार 250 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया गया।

गेंदबाजों की परेशानी ने बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाने की बहस फिर से शुरू कर दी क्योंकि इस नियम की वजह से आईपीएल में विकेट और परिस्थितियां आम तौर पर बल्लेबाजों के पक्ष में होती हैं।धवन ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे लगता है इस साल खेल काफी बदल गया है और यही वजह है कि 250 रन का स्कोर बन रहा था। मानसिकता निश्चित रूप से बदल गई है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब आप विश्व कप में खेलोगे तो इसमें ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम नहीं होगा और इसका असर निश्चित रूप से दिखेगा। इससे अंतर पैदा होगा और सबसे अहम यही होगा कि हम परिस्थितियों से तालमेल कैसे बिठाते हैं।’’

धवन ने ‘जियो सिनेमा’ पर टीवी शो ‘धवन करेंगे’ में कहा, ‘‘इम्पैक्ट प्लेयर नियम आने के आने के बाद सोच बदल गई है। मध्यक्रम के बल्लेबाज को पता होता है कि आठवें और नौंवे नंबर तक बल्लेबाजी होगी तो वे आक्रामक रूख अख्तियार करते हैं। इसी वजह से इतने बड़े स्कोर बने। ’’

Advertisement

यह भी पढ़ें- CSK को जीत के लिए 219 मगर प्लेऑफ में एंट्री के लिए बनाने हैं इतने रन, समझें पूरा समीकरण - Republic Bharat

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 May 2024 at 23:15 IST