अपडेटेड 20 March 2024 at 17:47 IST
रिंकू, जायसवाल सहित इन 10 खिलाड़ियों की IPL में अग्निपरीक्षा, मचाया गदर तो वर्ल्ड कप का टिकट पक्का!
IPL 2024 में सभी युवा खिलाड़ियों के पास टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा। रिंकू जायसवाल सहित इन 10 खिलाड़ियों पर होगी नजर।
- खेल समाचार
- 4 min read

IPL 2024: आईपीएल का दूसरा नाम नए खिलाड़ियों के लिए टीम में सिलेक्शन का मौका। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। फाइनल मुकाबले की तारीखें अभई तक सामने नही आईं है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 मई के आखिरी सप्ताह में खत्म हो जाएगा।
जून से टीम इंडिया के साथ कई टीमों को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेना है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्का करने के लिए इन 10 खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका रहेगा।
1- रिंकू सिंह (Rinku Singh)
IPL में केकेआर की ओर से खेलने वाले रिंकू सिंह की दमदार बल्लेबाजी की पूरी दुनिया फैन है। रिंकू सिंह को टीम इंडिया का दूसरा धोनी कहा जाता है। धोनी के अंदाज में गेम को फिनिश करने की अदा रिंकू सिंह में कूट-कूट के भरी है। ऐसे में रिंकू सिंह अगर इस आईपीएल में अपने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में उनकी जगह पक्की हो जाएगी।
2- यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
आईपीएल में यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं। पिछले आईपीएल में यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 163.61 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में 625 रन बनाए थे। पिछले एक साल से यशस्वी जायसवाल शानदार लय में दिख रहे हैं। आईपीएल 2024 में उनके पास सुनहरा मौका टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करने का।
Advertisement
3- संजू सैमसन (Sanju Samson)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के पास आईपीएल 2024 में सुनहरा मौका है कि वे अच्छा प्रदर्शन करके आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ले। पिछले आईपीएल में संजू सैमसन ने 14 मैचों में 362 रन बनाए थे।
4- तिलक वर्मा (Tilak Varma)
मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा के पास भी टी20 वर्ल्ड में टीम इंडिया में शामिल होने का मौका होगा। आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के दौरान डेब्यू करने का मौका मिला था। तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से 11 मैचों में खेलते हुए 343 रन बनाए।
Advertisement
5- शिवम दुबे (Shivam Dube)
शिवम दुबे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं। आने वाले समय में सारी टीमों और खिलाड़ियों के सामने वर्ल्ड कप जैसी बड़ी चुनौती है। शिवम दुबे ने अफगानिस्तान टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए एक ऑलराुंडर की भूमिका निभाई थी। उस वक्त उनकी तुलना टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से हो रही थी। IPL 2023 में CSK की ओर से खेलते हुए शिवम दुबे ने 16 मैचों में 418 रन बना थे।
6- जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)
आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले जितेश शर्मा से इस आईपीएल में काफी उम्मीदें होंगी। वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में जितेश शर्मा ने निचले क्रम पर आते हुे तेजी से रन बनाए। टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल 2024 में जितेश शर्मा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे।
7- इशान किशन (Ishan Kishan)
विवादों से घिरे इशान किशन के लिए आईपीएल 2024 ही एक वो रास्ता है जिससे उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। अगर इशान किशन टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं तो उन्हें आईपीएल 2024 में अपने बल्ले का दम दिखाना होगा।
8- अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। पंजाब किंग्स के लिए ज्यादा से ज्यादा विकेट लेना ही इस बार अर्शदीप के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।
9- रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)
लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई IPL 2024 में बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं। रवि बिश्नोई IPL में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। पिछले साल IPL 2023 में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 16 विकेट झटके थे। रवि बिश्नोई IPL के खतरनाक स्पिन गेंदबाज माने जाते हैं।
10 -उमरान मलिक (Umran Malik)
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले उमराज मलिक की रफ्तार ही उनकी पहचान है। आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंदबाजी की रिकॉर्ड दो बार अपने नाम कर चुके उमरान मलिक के पास आईपीएल 2024 से अच्छा मंच नही हो सकता जिसमें वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर सकें।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 20 March 2024 at 17:44 IST