अपडेटेड 27 May 2024 at 06:49 IST

गंभीर के सम्मान में झुके रिंकू तो नारायण ने गोद में उठाया, KKR ने ऐसे मनाया जश्न, VIDEO वायरल

KKR IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया। केकेआर को चैंपियन बनाने में गंभीर ने अहम भूमिका निभाई।

Follow : Google News Icon  
Rinku singh bow down to gautam gambhir
KKR बनी आईपीएल 2024 की चैंपियन | Image: Jio Cinema

IPL 2024 Final KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया। रविवार, 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में KKR ने दमदार प्रदर्शन किया और SRH को 8 विकेट से पटखनी देकर 10 साल बाद खिताब जीता। केकेआर को चैंपियन बनाने में पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर का अहम योगदान रहा। मेंटॉर बनते ही गंभीर ने KKR की किस्मत बदल दी और उन्हें विजेता बना दिया।

KKR की धमाकेदार जीत के बाद कुछ वीडियो सामने आए हैं जो फैंस का दिल जीत रही है। गौतम गंभीर यूं तो कई बार कह चुके हैं कि फैंस उन्हें हंसते हुए देखने नहीं बल्कि टीम को जीतते देखने के लिए स्टेडियम में आते हैं, लेकिन जैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी उनकी मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया। KKR टीम में गंभीर की अहमियत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जीत के बाद युवा स्टार रिंकू सिंह ने झुककर उन्हें नमन किया, जबकि अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नारायण थोड़े भावुक हो गए।

गौतम गंभीर के सम्मान में झुके रिंकू

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें देख सकते हैं कि KKR की जीत के बाद रिंकू सिंह मेंटॉर गौतम गंभीर के सामने झुककर उन्हें नमन कर रहे हैं। इसके बाद एक और वीडियो सामने आई जिसमें सुनील नारायण और गंभीर की जुगलबंदी देखने को मिल रही है। नारायण ने गंभीर को गोद में उठाया फिर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने भी यही किया। लंबे समय से KKR टीम का हिस्सा रहे आंद्रे रसेल चैंपियन बनने के बाद थोड़े भावुक दिखे। उन्होंने गौतम गंभीर को गले लगाया और उस समय उनकी आंखें नम दिखी।

KKR बनाम SRH फाइनल में क्या हुआ?

KKR और SRH के बीच हुए आईपीएल 2024 फाइनल की बात करें तो पैट कमिंस की टीम टॉस के अलावा पूरे मैच में कुछ भी नहीं जीती। केकेआर ने पहले गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स को 113 रनों पर ऑल आउट कर दिया। बता दें कि ये आईपीएल इतिहास के फाइनल का सबसे कम स्कोर है। इसके बाद नाइट राइडर्स ने महज 2 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया और 10 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया।

Advertisement
KKR बनी आईपीएल 2024 की चैंपियन- IPL/BCCI

मिचेल स्टार्क बने मैन ऑफ द मैच

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। दाएं हाथ के पेसर ने शुरुआत में 2 अहम विकेट चटकाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। स्टार्क के अलावा बाकी गेंदबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसाया। KKR की तरफ से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2024 की चैंपियन बनी KKR, सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीता तीसरा खिताब

Advertisement


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 May 2024 at 06:49 IST