अपडेटेड 17 April 2024 at 18:08 IST

IPL में जूनियर पोंटिंग ने मचाया धमाल, DC vs GT मैच से पहले मैदान पर दिखाया दम; VIDEO

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग के बेटे ने IPL में अपने टैलेंट से सबका दिल जीता है। वो राहुल तेवतिया के साथ क्रिकेट खेलता नजर आया है।

Follow : Google News Icon  
Ricky Ponting Son Playing Cricket During IPL
रिकी पोंटिंग के बेटे ने IPL के दौरान खेला क्रिकेट | Image: X@gujarat_titans

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट की दुनिया में बेशुमार नाम और शोहरत कमाई है। अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले रिकी पोंटिंग इस वक्त IPL में सक्रिय हैं।वो दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं।

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन मुसीबतों का सामना कर रही है, लेकिन पिछले मैच में टीम ने शानदार जीत हासिल की है, जिसके बाद पोंटिंग ने टीम की तारीफ की। इस बीच जूनियर पोंटिंग ने भी IPL में मचाया धमाल मचाया और सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। पिछले मैच में जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स आज गुजरात टाइटंस से भिड़ने वाली है। इस मुकाबले से पहले पोंटिंग के बेटे फ्लेचर विलियम पोंटिंग ने मैदान पर दम दिखाया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

गुजरात टाइटंस की ओर से ये वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो मैच से पहले अभ्यास का है। इसमें गुजरात टाइटंस के अनुभवी बल्लेबाज राहुल तेवतिया दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग और उनके बेटे विलियम के साथ नजर आ रहे हैं। पोंटिंग के बेटे के हाथ में बैट नजर आ रहा है। इस दौरान तेवतिया उनसे बात करते हैं और उनसे सवाल करते हैं। 

पोंटिग का बेटा बल्लेबाज या ऑलराउंडर?

Advertisement

इस दौरान राहुव तेवतिया ने पोंटिंग के बेटे से पूछा- ‘तुम प्योर बल्लेबाज हो या ऑलराउंडर’, जिसके जवाब में उसने कहा- ऑलराउंडर। फिर तेवतिया ने पूछा किस तरह की बॉलिंग मीडियम पेस या फास्ट। इसके बाद पोंटिंग ने अपने बेटे से कहा- 

बॉल लो और इनको दिखाओ कि तुम कितने तेज हो। एक, दो गेंदें करो। 

इसके बाद पोंटिंग का बेटा फ्लेचर विलियम राहुल तेवतिया को गेंदबाजी करता है। पहले वो फास्ट बॉल डालता है और फिर स्पिन। उनका ये वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है। बता दें कि पोंटिंग 2018 से दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं, लेकिन उनकी कोचिंग में दिल्ली लगातार तीन बार 2019, 2020 और 2021 में प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है और इस वक्त भी दिल्ली की हालत अच्छी नहीं है, लेकिन में बाजी कब पलट जाए ये कुछ नहीं कहा जा सकता। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL 2024: 'जब मैच थोड़ा फंसता है तो धोनी...', CSK के कप्तान रुतुराज ने बता दी अंदर की बात

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 17 April 2024 at 18:08 IST