अपडेटेड 9 May 2024 at 18:36 IST
RCB vs PBKS: पंजाब और आरसीबी में आर-पार की लड़ाई, जानें दोनों टीमों के रिकॉर्ड्स
RCB vs PBKS: आईपीएल 2024 का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा।
- खेल समाचार
- 3 min read

RCB vs PBKS: आईपीएल 2024 का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। जो भी टीम इस मुकाबले में जीतेगी वो टीम प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी और जो टीम ये मुकाबला हार जाएगी उसका सफर खत्म हो जाएगा।
पॉइंट टेबल की बात करें तो आरसीबी ने 11 मुकाबलों में से सात में हार का सामना करते हुए 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है। पॉइंट टेबल पर 8 अंको के साथ आरसीबी 7वें स्थान पर है। वहीं पंजाब किंग्स ने भी 11 मुकाबलों में से सात में हार का सामना करते हुए 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है। पॉइंट टेबल पर पंजाब किंग्स की टीम 8 अंको के साथ 8वें स्थान पर है। आरसीबी और पंजाब के बीच मुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, पॉसिबल प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और वेदर अपडेट
आरसीबी और पंजाब किंग्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल में कुल 32 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 17 मैच जीतकर पंजाब ने मामूली बढ़त बनाई हुई है। वहीं आरसीबी के हाथ इस दौरान 15 जीत लगी है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबलों में तीन पंजाब जीता है।
आरसीबी और पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह। [इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: प्रभसिमरन सिंह]
Advertisement
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, यश दयाल, विजयकुमार वैसाख, मोहम्मद सिराज। [इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: रजत पाटीदार]
आरसीबी और पंजाब किंग्स की पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2024 में पंजाब वर्सेस आरसीबी धर्माशाला के मैदान पर यह दूसरा मुकाबला है। इससे पहले पंजाब ने इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी की थी। सीएसके के खिलाफ उस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच धीमी पिच पर खेला गया था जिस वजह से पहले बैटिंग करते हुए सीएसके 167 के स्कोर तक ही पहुंच पाई थी, वहीं पंजाब टारगेट का पीछा करते हुए 28 रन पीछे रह गई थी। हालांकि आज के मुकाबले में उम्मीद रहेगी कि फैंस को हाईस्कोरिंग गेम देखने को मिले। धर्मशाला का यह मैदान हाईस्कोरिंग एनकाउंटर के लिए ही फेमस है। यहां तेज गेंदबाजों का हल्ला रहता है। रात में ओस के कारण टॉस जीतने वाली टीमें यहां पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करती है।
Advertisement
कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम?
धर्मशाला का मौसम ठंडा रहता है और वहां चिलचिलाती गर्मी में प्लेयर्स को मुकाबले नहीं खेलने पड़ते। मौसम ठंडा रहता है, लेकिन गुरुवार को थोड़ी बहुत बारिश की संभावना है। धर्मशाला में तापमान 19 से 27 डिग्री के बीच में रह सकता है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 9 May 2024 at 18:34 IST