अपडेटेड 2 April 2025 at 20:05 IST

RCB vs GT: कोहली को गेंद डालने से पहले इमोशनल हुए सिराज, दौड़ते-दौड़ते अचानक जो किया वो VIRAL है

गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद सिराज जब विराट कोहली के खिलाफ पहली गेंद डालने आते है तो मैदान पर कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिसको देखकर फैंस का दिल भर आता है।

Follow : Google News Icon  
RCB vs GT Mohammed Siraj pause before 1st bowl against Virat Kohli video went viral
RCB vs GT Mohammed Siraj pause before 1st bowl against Virat Kohli video went viral | Image: BCCI/ IPLT20.com

RCB vs GT, Virat Kohli and Mohammed Siraj: आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

आरसीबी की ओर से पारी की शुरुआत करने विराट कोहली और फिल सॉल्ट आए। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से करवाई लेकिन सिराज को जब विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ पहली गेंद डालनी पड़ी तो वे अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख पाए और मैदान पर ही कुछ ऐसा कर दिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।

विराट के खिलाफ पहली गेंद डालने से पहले सिराज...

दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि गुजरात टाइटंस की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की मोहम्मद सिराज ने। सिराज ने पहली गेंद फिल सॉल्ट के खिलाफ डाली जिसपर उन्होंने सिंगल रन लिया। इसके बाद स्ट्राइक पर आए विराट कोहली। कोहली को गेंद डालने के लिए सिराज दौड़कर आ ही रहे थे तभी वे मैदान में अचानक से रुक गए और वापस लौट गए। सिराज की ये हालत देखकर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल मन ही मन मुस्कुराने लगते हैं।

7 साल तक आरसीबी के साथ खेले हैं सिराज

सिराज ही हालत देखकर ऐसा लग रहा था मानों वो कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। सिराज ने सात साल तक आरसीबी और विराट कोहली के साथ आईपीएल में खेला है। इस दौरान कोहली ने भी सिराज का खूब साथ दिया। आज जब उन्हें कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करनी पड़ी तो सिराज के पांव आगे नहीं बढ़ पाए।

Advertisement

कोहली ने सिराज की पहली गेंद पर जड़ा चौका

सिराज दोबारा से कोहली को गेंद डालते हैं जिसपर कोहली जोरदार चौका जड़ते हैं। मैच के बीच कोहली और सिराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान आरसीबी सिराज के लिए बोली नहीं लगाती है और गुजरात टाइटंस सिराज को 12.25 करोड़ में खरीद ले जाती है।

आरसीबी और गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

Advertisement

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा

ये भी पढ़ें- RCB vs GT: कहीं विराट को ले न डूबे ये दोस्ती... आरसीबी लगाएगी जीत की हैट्रिक या मैच में दिखेगा मियां मैजिक!

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 2 April 2025 at 20:05 IST