अपडेटेड 18 May 2024 at 08:47 IST

RCB Vs CSK: बेंगलुरु में ऑरेंज अलर्ट, मैच पर फिरेगा पानी?अब चिन्नास्वामी स्टेडियम ही कर सकता है कमाल

RCB Vs CSK Bengaluru Weather Forecast: बेंगलुरु में अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में मैच का मजा किरकिरा हो सकता है।

Follow : Google News Icon  
RCB Vs CSK Bengaluru Weather Forecast
RCB Vs CSK | Image: X

RCB Vs CSK Bengaluru Weather Forecast: आज काफी बड़ा दिन है.. खासतौर पर क्रिकेट लवर्स के लिए क्योंकि आज के ही दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महामुकाबला होने वाला है। 18 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली और एमएस धोनी आमने-सामने होंगे। इससे पहले आइए जान लेते हैं कि शहर का मौसम क्या कहता है, क्या आज बारिश मैच में विलेन बनेगी या नहीं।

इंडियन प्रीमियर लीग की लोकप्रियता दुनियाभर में है। आज यानि शनिवार को RCB Vs CSK का करो या मरो मैच होने वाला है। हालांकि, यहां ये भी नहीं भूलना चाहिए कि बारिश आज के मैच पर पानी बिखेर सकती है। 

RCB Vs CSK का मैच, बारिश बिगाड़ेगी खेल?

दुनियाभर से फैंस इस मैच को देखने के लिए बेताब हो रहे हैं लेकिन बेंगलुरु का मौसम मैच का मजा किरकिरा करने के लिए तैयार बैठा है। मौसम विभाग की माने तो बेंगलुरु में अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार दोपहर से आधी रात तक भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो आज RCB Vs CSK मैच रुक सकता है। 

कल यानि शुक्रवार को शहर में मौसम बिगड़ने का सिग्नल मिल चुका है। अब मौसम विभाग का अनुमान लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरता दिख रहा है। फैंस फिर से मौसम को लेकर चिंतित हो गए हैं। कोई भी कोहली और धोनी को एक साथ मैदान पर आमने-सामने देखने का मौका नहीं गंवाना चाहता। ऊपर से फाफ डुप्लेसी की टीम के लिए तो ये मुकाबला हद से ज्यादा जरूरी है। RCB किसी भी सूरत में प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका नहीं गंवाना चाहेगी।

Advertisement

बेंगलुरु में ऑरेंज अलर्ट जारी 

IMD ने अलर्ट जारी करते हुए फैंस को बुरी खबर सुनाई है कि 18 मई को तापमान अधिकतर 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है। साथ ही साथ 18-20 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि, ये भी नहीं भूलना चाहिए कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम कमाल का है। ये भारत के उन कुछ चुनिंदा ग्राउंड में से एक है जिसका एरेशन सिस्टम बारिश रकने के 30 मिनट बाद खेल शुरू करने की इजाजत दे देता है। 

इस बीच, RCB Vs CSK मैच की बात करें तो कोहली की टीम को बड़ी ही सावधानी से खेलना होगा। समीकरण कुछ ऐसे हैं कि RCB को एक-एक रन और एक-एक विकेट का हिसाब रखना होगा। RCB के पास अभी 12 अंक हैं और 0.387 का नेट रन-रेट है जबकि CSK 0.538 के रन-रेट और 14 अंक के साथ आगे है। ऐसे में CSK को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए, RCB को 200 रन बनाते हुए चेन्नई को 18 रन से हराना होगा। अगर वे बाद में बल्लेबाजी करती है तो RCB को 11 गेंद बचते हुए टारगेट चेज करना होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः IPL में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा का ये आखिरी सीजन, इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर की फीलिंग

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 May 2024 at 08:38 IST