अपडेटेड 26 April 2024 at 10:14 IST

इसे कहते हैं बदला! RCB के सामने SRH पानी-पानी, बना ऐसा धांसू रिकॉर्ड जिसे तोड़ना बहुत मुश्किल

RCB vs SRH: आईपीएल 2024 के 41वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हरा दिया। इसके साथ ही RCB ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Follow : Google News Icon  
RCB takes revenge from SRH creates history
RCB ने SRH को हराकर रचा इतिहास | Image: IPL/BCCI

RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद से पिछली हार का बदला ले लिया है। आईपीएल 2024 के 41वें मैच में जब दोनों टीमों का सामना हुआ तब RCB ने SRH को 35 रन से हरा दिया। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी का दबदबा रहा। पहले उन्होंने बल्ले से धमाका किया और फिर गेंदबाजी से दम दिखाकर सनराइजर्स के बल्लेबाजों के मंसूबे पर पानी फेर दी।

आईपीएल 2024 में जब पहले एनकाउंटर में RCB का सामना SRH से हुआ था तब उन्हें करारी शिकस्त तो मिली ही थी साथ ही उनके खिलाफ एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना था। सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था जो आईपीएल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। अब RCB ने एक ऐसा कीर्तिमान हासिल किया है जो इससे पहले आईपीएल में कभी नहीं हुआ था।

SRH के खिलाफ RCB का बड़ा रिकॉर्ड

लगातार 6 मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने ठीक एक महीने बाद पहली जीत हासिल की और इतिहास रच दिया। RCB अब आईपीएल के लीग स्टेज में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है। जब दोनों टीमों के बीच बेंगलुरू में मैच हुआ था तब आरसीबी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 262 रन बनाया था, जबकि हैदराबाद में RCB ने SRH के खिलाफ 206 रन बना दिया। किसी टीम के खिलाफ आईपीएल के लीग स्टेज में इससे ज्यादा रन किसी टीम ने नहीं बनाया है।

एक आईपीएल सीजन (लीग गेम्स) में विपक्षी टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन

  • 468 RCB बनाम SRH 2024 (262/7 और 206/7)
  • 458 SRH बनाम RCB 2024 (287/3 और 171/8)
  • 450 RCB बनाम PWI 2013 (263/5 और 187/3)
  • 437 PBKS बनाम CSK 2014 (206/4 और 231/4)
  • 436 KKR बनाम PBKS 2018 (191/7 और 245/6)

RCB बनाम SRH मैच में क्या हुआ?

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH को 207 रनों का लक्ष्य दिया। विराट कोहली ने 43 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, लेकिन दिल रजत पाटीदार ने जीता। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 20 गेंदों पर 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान पाटीदार ने 5 छक्के और 2 चौके जड़े। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सिर्फ 171 रन बना सकी और ये मुकाबला 35 रन से हार गई। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: आउट हुआ ये बल्लेबाज तो फूटा SRH की मालकिन काव्या का गुस्सा, LIVE मैच में दिखाई उंगली, वीडियो वायरल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 April 2024 at 10:14 IST