अपडेटेड 25 March 2024 at 23:36 IST

IPL 2024: किंग कोहली की पारी पंजाब पर भारी, RCB ने शानदार जीत के साथ खोला खाता

विराट कोहली की धमाकेदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। RCB ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया है।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli
विराट कोहली की दमदार पारी के दम पर जीती RCB | Image: IPL

IPL 2024: चेज मास्टर विराट कोहली ने एक बार फिर रनों का पीछा करते हुए धमाकेदार पारी खेली है। किंग कोहली की शानदार पारी और दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर की तूफानी फिनिशिंग टच के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की है। RCB ने सोमवार को आखिरी ओवर तक गए मैच में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। 

विराट कोहली ने 11 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 49 गेंदों पर 77 रन की धुआंधार पारी खेली, जो पंजाब किंग्स पर भारी पड़ी। RCB ने अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम पर कोहली की तूफानी अर्धशतकीय पारी और कार्तिक और लोमरोर की आतिशी पारियों की बदौलत 177 रन के टारगेट को 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। 

RCB को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 36 रन चाहिए थे और कोहली आउट हो चुके थे, लेकिन इस मुश्किल स्थिति में दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर ने जिगरा दिखाया और दमदार पारियां खेलीं। दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। कार्तिक ने जहां 3 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 10 गेंदों में 28, तो वहीं लोमरोर ने 2 चौकों और 1 छक्के के सहारे 8 गेंदों पर 17 रन का दमदार कैमियो खेला। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024: कप्तानी में मनमानी करते हैं हार्दिक पांड्या! ये आंकड़े दे रहे गवाही

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 25 March 2024 at 23:21 IST