अपडेटेड 19 May 2024 at 00:16 IST
RCB ने की IPL प्लेऑफ में एंट्री, दिल की धड़कनें रोक देने वाले मैच में CSK को हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2024 के प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। RCB ने दिल की धड़कनें रोक देने वाले मैच में CSK को हराकर प्लेऑफ का टिकट हासिल किया।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन का प्लेऑफ खेलने वाली चौथी टीम का नाम आखिरकार फाइनल हो गया है। विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) IPL 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बनी है।
RCB ने शनिवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल की धड़कनें रोक देने वाले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर प्लेऑफ का टिकट हासिल किया। CSK के लिए इस बार धोनी भी अनहोनी नहीं कर पाए और कोहली की टोली ने बाजी मार ली।
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 218 रन बनाए, लेकिन CSK को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 219 नहीं, बल्कि 201 रन की दरकार थी और रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई ये भी नहीं बना पाई। CSK को आखिरी ओवर में प्लेऑफ के टिकट के लिए 17 रन चाहिए थे और धोनी और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज क्रीज पर मौजूद थे। धोनी ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन अगली बॉल पर वो आउट हो गए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए, लेकिन उन्होंने एक गेंद मिस कर दी। अगली गेंद पर सिंगल लेकर जडेजा को स्ट्राइक दी। दो गेंदों पर 10 रन की दरकार थी, लेकिन जडेजा दोनों गेंदों पर एक भी रन नहीं बना पाए। इस तरह RCB चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर IPL प्लेऑफ में पहुंच गई।
ये भी पढ़ें- RCB vs CSK: 'मैं हमेशा बोलता था माही भाई रहने दो यार', कोहली की कौन सी बात नहीं मानते थे धोनी?
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 19 May 2024 at 00:15 IST