अपडेटेड 7 April 2024 at 19:35 IST

'कोहली के अलावा अन्य बल्लेबाज…', IPL में एक और हार के बाद फूटा RCB के हेड कोच का गुस्सा

विराट कोहली की लाख कोशिशों के बाद RCB जीत की राह पर लौट नहीं पा रही है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ RCB ने चौथा मैच हारा, जिसके बाद हेड कोच का गुस्सा फूटा

Follow : Google News Icon  
RCB Head Coach Andy Flower on His Team Batting Performance
खराब बैटिंग परफॉर्मेंस पर बोले RCB के हेड कोच एंडी फ्लॉवर | Image: IPL

IPL 2024: विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज की लाख कोशिशों के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) जीत की राह पर लौट नहीं पा रही है। RCB को IPL 2024 सीजन में चौथी हार का सामना करना पड़ा है। विराट कोहली के शानदार शतक के बावजूद टीम मैच नहीं जीत पाई।

टूर्नामेंट में एक और हार के बाद RCB के हेड कोच भी नाराज नजर आ रहे हैं।IPL के मौजूदा सीजन में टीम की चौथी हार के बाद मुख्य कोच एंडी फ्लावर का गुस्सा फूटा है। 

खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नाखुश फ्लॉवर

RCB के हेड कोच एंडी फ्लॉवर ने हार के बाद कहा कि विराट कोहली की शानदार फॉर्म के बावजूद RCB के बल्लेबाज फॉर्म और आत्मविश्वास को लेकर जूझ रहे हैं। बता दें कि कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में 113 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी, जिसके चलते RCB ने 183 रन का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की 58 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी की बदौलत शानदार जीत दर्ज की। कोहली के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज लय में नहीं दिखा। 

Advertisement

'हमारी बल्लेबाजी में कुछ समस्याएं हैं'

फ्लॉवर ने शनिवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 

Advertisement

हमने पांच में से एक मैच जीता है और कोई भी टीम ऐसी स्थिति में नहीं होना चाहती है। हां, हमारी बल्लेबाजी में कुछ समस्याएं हैं। विराट शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन अन्य खिलाड़ी फॉर्म और आत्मविश्वास के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि वो मजबूत और आत्मविश्वास महसूस करें। खिलाड़ियों को विपक्षी टीम को दबाव में डालने के लिए फॉर्म और आत्मविश्वास की जरूरत है। हमें अभी तक वो फॉर्म नहीं मिली है।

बता दें कि कोहली ने 72 गेंदों की अपनी नाबाद शतकीय पारी के दौरान 12 चौके और 4 छक्के लगाए, लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: आखिरकार मुंबई इंडियंस ने चखा जीत का स्वाद, दिल्ली फतह कर हार्दिक ने ली चैन की सांस

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 7 April 2024 at 19:35 IST