अपडेटेड 27 May 2025 at 07:16 IST

RCB, गुजरात टाइटंस या मुंबई इंडियंस, क्वालीफायर-1 में किससे भिड़ेगी पंजाब किंग्स? समझें प्लेऑफ का पूरा गणित

IPL 2025 Playoffs: पंजाब किंग्स ने तो टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब सवाल ये है कि गुरुवार (29 मई) को होने वाले क्वालीफायर-1 में उनका सामना किससे होगा?

Follow : Google News Icon  
RCB, Gujarat Titans or Mumbai Indians, who will Punjab Kings face in Qualifier 1 complete scenario of playoffs
क्वालीफायर-1 में किससे भिड़ेगी पंजाब किंग्स? | Image: iplt20.com

IPL 2025 Playoffs: इंतजार की घड़ी समाप्त हुई। 11 साल बाद पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली है। सोमवार को श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर टॉप-2 में अपनी सीट कन्फर्म कर ली। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने 73 रनों की शानदार पारी खेलकर पंजाब किंग्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

पंजाब किंग्स ने तो टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब सवाल ये है कि गुरुवार (29 मई) को होने वाले क्वालीफायर-1 में उनका सामना किससे होगा? मंगलवार (आज) को इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। इस मैच के नतीजे से ये साफ हो जाएगा कि आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में किस टीम का सामना किससे होगा।

क्वालीफायर-1 में किससे भिड़ेगी पंजाब किंग्स?

आईपीएल 2025 के ग्रुप स्टेज का आज आखिरी मैच होना है। प्लेऑफ में पंजाब किंग्स के अलावा गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस ने जगह बनाई है। श्रेयस अय्यर की टीम पॉइंट्स टेबल पर फिलहाल पहले स्थान पर है। अगर आज के मुकाबले में RCB लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने में कामयाब होती है तो दोनों टीमों के अंक (19) बराबर हो जाएंगे। इस स्थिति में जिसका नेट रनरेट बेहतर होगा वो पॉइंट्स टेबल के शिखर पर अपने सफर को खत्म करेगी। अगर RCB आज जीतती है तो टॉप-2 में उनकी जगह कन्फर्म हो जाएगी और क्वालीफायर-1 में उनका सामना पंजाब किंग्स से होगा।

Image
3 अलग-अलग टीमों को क्वालीफायर-1 में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बने श्रेयस अय्यर


अगर RCB लखनऊ से हारी तो क्या होगा?

अगर इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम RCB को हरा देती है तो रजत पाटीदार एंड कंपनी को निराशा हाथ लगेगी। इस स्थिति में गुजरात टाइटंस टॉप-2 में फिनिश करेगी और क्वालीफायर-1 में उनका सामना पंजाब किंग्स से होगा।

Advertisement

मुंबई इंडियंस का सामना किससे होगा?

पंजाब किंग्स से हारने के बाद मुंबई इंडियंस टॉप-2 में नहीं पहुंच सकी। अब शुक्रवार (30 मई) को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वो एलिमिनेटर खेलेगी। अगर आरसीबी आज का मुकाबला जीतती है तो मुंबई का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। वहीं अगर RCB हारती है तो एलिमिनेटर में उनका मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा

आईपीएल 2025 के मुकाबले कब और कहां होंगे?

29 मई- क्वालीफायर-1, महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़ 
30 मई- एलिमिनेटर, महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़ 
01 जून- क्वालीफायर-2, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
03 जून- फाइनल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

Advertisement

इसे भी पढ़ें: कौन हैं CSK के आंद्रे सिद्धार्थ? जिनके कारण धोनी को हुआ 'बूढ़ा' होने का एहसास, सूर्यवंशी से ज्यादा इस खिलाड़ी के चर्चे

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 May 2025 at 07:16 IST