अपडेटेड 18 March 2024 at 18:17 IST
IPL से पहले RCB के कप्तान डु प्लेसिस का बयान, बोले- 'विराट के साथ बल्लेबाजी करना…'
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस को इस बार अपनी टीम से काफी उम्मीदें हैं। IPL से पहले RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कोहली के साथ तालमेल पर बात की है।
- खेल समाचार
- 3 min read

RCB Captain Faf DU Plessis Comment on Virat Kohli Before IPL 2024: IPL का रोमांच शुरू होने वाला है, जिसके लिए सभी टींमों की तैयारियां जोरों पर हैं। टूर्नामेंट का पहला ही मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होने वाला है। इससे पहले RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कोहली के साथ अपने तालमेल को लेकर बात की है।
'टीम को ऊर्जा से भर देते हैं कोहली'
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का कहना है कि विराट कोहली अपनी ऊर्जा से टीम के हर सदस्य को एनर्जी से भर देते हैं, जो मैदान पर उनके शानदार प्रदर्शन का राज है। डु प्लेसिस मैदान के बाहर भी इस भारतीय सुपरस्टार से काफी प्रभावित हैं, क्योंकि दोनों की पसंद मिलती जुलती है।
बता दें कि कोहली ने 2021 सीजन के अंत में कप्तानी से हटने का फैसला किया था, जिसके बाद डु प्लेसिस को टीम की कमान सौंपी गई। उन्होंने कहा कि कोहली के साथ बल्लेबाजी करने का अनुभव अविश्वसनीय होता है।
Advertisement
विराट के साथ बल्लेबाजी करना शानदार
डुप्लेसी ने IPL ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा-
Advertisement
कोहली के साथ बल्लेबाजी करना अविश्वसनीय है। मैं जिनके साथ बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं, वो मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में शामिल हैं। वो क्रीज पर मुझे एनर्जी से भर देते हैं। वो जिस तरह हमेशा ऊर्जा से भरा रहते हैं, वो शानदार है। पता नहीं मैदान पर कैच लपकते हुए वो इतनी एनर्जी कैसे बरकरार रख पाते हैं। हम दोनों बहुत प्रतिस्पर्धी हैं और सुनिश्चित करते हैं कि हम टीम के लिए अच्छे कैच लपकें।
कोहली की इस खूबी के मुरीद डु प्लेसिस
कोहली भले ही अब RCB के कप्तान न हों, लेकिन उनका सुझाव और फील्डिंग के दौरान टीम की ऊर्जा को बढ़ाने में भूमिका के डुप्लेसिस मुरीद हैं।
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा-
मुझे लगता है कि वो फील्डर्स को तैनात करने में मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहते हैं। जहां तक टीम का सवाल है, तो वो काफी चीजों में अगुआई करते हैं, लेकिन फील्डिंग ऐसा विभाग है, जहां वो मैदान में लय तय करते हैं और ऊर्जा भरते हैं।
मैदान के बाहर भी कोहली से डुप्लेसी काफी प्रभावित होते है। इस पर उन्होंने कहा-
हम दोनों खाना पसंद करते हैं और हम अपने फैशन पर भी काफी बातें करते हैं। हम जिस तरह के कपड़े पहनते हैं, उसके लिए एक दूसरे को फोटो भेजते हैं, लेकिन घड़ियों के मामले में तो वो शानदार हैं, जिनके लिए वो जुनूनी हैं।
बता दें कि RCB 22 मार्च को 5 बार के IPL विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से अपने IPL 2024 अभियान की शुरुआत करेगा।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 18 March 2024 at 18:10 IST