अपडेटेड 10 May 2024 at 07:47 IST

RCB अभी भी जिंदा है! प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी विराट कोहली की टीम? यहां समझें पूरा गणित

RCB vs PBKS: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की सांसें अभी भी चल रही है। गुरुवार को आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 60 रनों से हरा दिया।

Follow : Google News Icon  
RCB IPL 2024 Playoffs Scenario
आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी RCB? | Image: ipl/bcci

RCB Playoffs Scenario IPL 2024: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की सांसें अभी भी चल रही है। जी हां, गुरुवार को आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 60 रनों से हरा दिया। धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में खेले गए मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने फिर जलवा दिखाया और 92 रनों की शानदार पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने स्कोरबोर्ड पर 241 रनों का स्कोर खड़ा किया और उसके जवाब में पंजाब किंग्स 181 रनों पर ढेर हो गई।

इस मैच के बाद दो अहम नतीजे निकले। पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई, जबकि RCB ने अपनी उम्मीदों को अभी भी जिंदा रखा है। लगातार छह मैच हारने के बाद फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम ने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए अपने अगले चार मुकाबले जीत लिए हैं। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो आरसीबी फिलहाल 10 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है और नेट रनरेट में भी काफी सुधार हुआ है।

प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी RCB?

आईपीएल 2024 में जैसे-जैसे प्लेऑफ की तारीख नजदीक आ रही है हर मैच दिलचस्प होता जा रहा है। टूर्नामेंट जिस स्टेज पर है वहां से हर मैच का प्रभाव बाकी टीमों पर भी पड़ रहा है। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की रेस में बाकी टीमों से आगे है और दोनों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग कन्फर्म है। वहीं बाकी बचे दो प्लेस के लिए 6 टीमों के बीच जबरदस्त लड़ाई है। इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम है या नहीं? अगर हां तो फिर कैसे? आइए जानते हैं।

बाकी बचे दो मैच जीतने होंगे

लगातार चार मैच जीतने के बाद RCB का मनोबल सातवें आसमान पर है। ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि वो अपने बाकी बचे 2 मैच भी जीत सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो वो 14 अंक तक पहुंच सकेंगे।

Advertisement

CSK, SRH और LSG के मैचों पर निर्भर

बाकी बचे दो मैच जीतने के बावजूद RCB की किस्मत उनके हाथ में नहीं होगी। इसके अलावा उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबलों पर नजर रखनी होगी और दुआ मांगनी होगी कि नतीजे उनके अनुसार निकले।

बाकी दो स्पॉट के लिए इन 4 टीमों के बीच लड़ाई है। इस रेस में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सबसे आगे हैं। पॉइंट्स टेबल पर SRH के पास 12 मैचों में 14 और CSK 11 मैचों में 12 अंक हैं। ऐसे में अगर ये दोनों टीमें अपने बाकी बचे 2 मैच जीत जाती है तो RCB प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। अगर किसी टीम का अंक 14 रहता है तो अंत में नेट रनरेट से फैसला किया जाएगा। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 127 रन...15 छक्के,रजत पाटीदार बोले तो स्पिनरों के 'काल', रिकॉर्ड देख फिरकी गेंदबाजों के उड़ेंगे तोते



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 May 2024 at 07:47 IST