अपडेटेड 9 April 2024 at 11:59 IST

धोनी से पहले बैटिंग करना चाहते थे जडेजा? एक कदम और बढ़ाते तो हो जाता हंगामा, मामला क्या है?

CSK vs KKR मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि रवींद्र जडेजा एमएस धोनी से पहले बैटिंग करने आते दिख रहे हैं। उन्होंने ऐसा क्यों किया?

Follow : Google News Icon  
Ravindra jadeja pranks with csk fans
धोनी से पहले बल्लेबाजी के लिए क्यों आना चाहते थे जडेजा | Image: x

क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम बार ऐसा होता है जब अपनी टीम का कोई बल्लेबाज आउट हो जाए, फिर भी स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस खुश हो जाएं। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस अक्सर ऐसा करते हैं। वो अपने सबसे पसंदीदा खिलाड़ी एमएस धोनी को बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं। सोमवार को आईपीएल 2024 में CSK का मुकाबला KKR से था। वो मौका आया जिसका चेन्नई के फैंस इंतजार कर रहे थे। माही बैटिंग के लिए आ रहे थे, लेकिन अचानक रवींद्र जडेजा ने कुछ ऐसा किया जिससे चेपॉक स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों की सांसें थम गई।

आईपीएल 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में एमएस धोनी पहली बार इस सीजन में अपने होमग्राउंड पर बल्लेबाजी करने उतरे। फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन इससे पहले CSK के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने फैंस के साथ प्रैंक किया।

CSK फैंस के साथ जडेजा की मस्ती

दरअसल, 17वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरा झटका लगा। शिवम दुबे 18 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए। मैच CSK के कब्जे में थी इसलिए फैंस उम्मीद कर रहे थे कि धोनी बैटिंग करने आएंगे। माही ने भी ऐसा ही किया, ड्रेसिंग रूम में हेलमेट डाली और निकल पड़े बैटिंग करने। लेकिन इन सब के बीच रवींद्र जडेजा ने खेल कर दिया।

रवींद्र जडेजा डगआउट में बैठे थे। जब धोनी ड्रेसिंग रूम से मैदान की तरफ बढ़ रहे थे तब जडेजा ने फैंस के साथ एक प्रैंक करने का मन बनाया। वो बल्लेबाजी के लिए आगे बढ़े। इस नजारा को देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस कन्फ्यूज हो गए कि आखिर चल क्या रहा है। बल्लेबाजी के लिए धोनी आएंगे या जडेजा? उन्हें समझ नहीं आ रहा था। लेकिन इसके बाद जडेजा ने अपना कदम वापस लिया और माही ने मैदान में एंट्री मारी। फिर क्या था पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के नारे से गूंजने लगा।

Advertisement

धोनी ने मारी एंट्री तो मचा शोर

KKR के खिलाफ मैच में जैसे ही एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए पहुंचे तो फैंस की खुशी का अंदाजा नहीं था। शोर इतना ज्यादा था कि फील्डिंग कर रहे आंद्रे रसेल को अपने कान बंद करने पड़े। जब नॉइज मीटर पर मापा गया तो पता चला ये शोर 135 डेसीबल की आवाज रिकॉर्ड की गई। इसके बाद CSK के पूर्व कप्तान ने तीन गेंदों का सामना किया और एक रन बनाए। उन्हें कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं पड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को आसानी से 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी तीसरी जीत हासिल की। 

इसे भी पढ़ें: माही भाई तब भी थे और... KKR को हराने के बाद क्यों भावुक हुए ऋतुराज? आखिर 5 साल बाद आया ये लम्हा

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 9 April 2024 at 11:54 IST