अपडेटेड 28 March 2024 at 22:50 IST

‘कभी-कभी मुझे हैरानी होती है कि क्या IPL…’, टूर्नामेंट के बीच अश्विन ने बोली दिल की बात

राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2024 खेल रहे भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टूर्नामेंट की लोकप्रियता को लेकर बयान दिया है।

Follow : Google News Icon  
Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्विन | Image: IPL

Ravichandran Ashwin Comment on IPL Popularity: भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए पिछला कुछ समय काफी अच्छा रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने शानदार उपलब्धि हासिल की है। अश्विन ने हाल ही में 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे और अब वो IPL में खेल रहे हैं। 

दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग में फिलहाल अश्विन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं और आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेल रहे हैं। इस बीच उनका एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने IPL की पॉपुलैरिटी और इसमें अपने एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की है। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि IPL इतना विशाल हो गया है कि कभी-कभी क्रिकेट पीछे चला जाता है और खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग और विज्ञापन शूटिंग के बीच तालमेल बैठाना मुश्किल हो जाता है।

'IPL बहुत बड़ा टूर्नामेंट है'

अश्विन ने 2008 में शुरुआत के बाद से IPL की जबरदस्त प्रगति और 2 महीने तक चलने वाली प्रतियोगिता के दौरान एक खिलाड़ी के जीवन की मुश्किलों पर बात की। अश्विन ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा- 

Advertisement

IPL में आने वाले एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैं केवल बड़े सितारों से सीखना चाहता था। मैंने ये नहीं सोचा था कि IPL अगले 10 सालों में कैसा दिखेगा। IPL में इतने सारे सीजन खेलने के बाद मैं ये कह सकता हूं कि IPL बहुत बड़ा है। कभी-कभी मुझे हैरानी होती है कि क्या IPL क्रिकेट है भी, क्योंकि IPL के दौरान खेल पीछे चला जाता है। ये बहुत बड़ा है। हम विज्ञापन शूटिंग और सेट में अभ्यास करते हैं।

CSK का हिस्सा रहे अश्विन

हाल में 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी स्पिनर अश्विन ने अपने IPL करियर की शुरुआत टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ की थी और इसके बाद उन्होंने तीनों फॉर्मेट्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

Advertisement

2022 में IPL के मीडिया राइट्स 5 साल के लिए 48,390 करोड़ रुपए में बेचे गए, जिससे ये NFL के बाद प्रति मैच कीमत के मामले में खेल जगत की दूसरी सबसे बड़ी लीग बन गई, जिसने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL), NBA और मेजर लीग बेसबॉल को पीछे छोड़ दिया। 

अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताया

अश्विन ने IPL में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की और बताया कि कैसे ये टूर्नामेंट सभी की उम्मीदों से बढ़कर रहा है। उन्होंने कहा- 

किसी ने भी IPL में इस तरह की प्रगति की कल्पना नहीं की थी। मुझे अभी भी स्कॉट स्टायरिस के साथ हुई बातचीत याद है, जब हम दोनों CSK में थे। उन्होंने मुझे बताया था कि जब वो IPL के शुरुआती सीजन में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल रहे थे तो उन्होंने नहीं सोचा था कि IPL 2-3 साल से ज्यादा चलेगा।

अश्विन इस पॉडकास्ट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के साथ बात कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: 'ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही…' RCB के बैटिंग कोच ने अगले मैच से पहले कही बड़ी बात

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 March 2024 at 22:50 IST