अपडेटेड 13 April 2023 at 21:27 IST
CSK की हार के बाद Ravi Shastri धोनी-जडेजा पर खफा, कहा- ‘कुछ फैसले बीच में लेने होते हैं’
IPL 2023 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में RR ने CSK को तीन रन से हराया। इस हार से रवि शास्त्री खफा हो गए।
- खेल समाचार
- 2 min read

Ravi Blasts Dhoni-Jadeja: बुधवार को आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए रोचक मुकाबले में राजस्थान की टीम ने चेन्नई को 3 रन से मात दी। इस हार से CSK के फैंस थोड़े मायूस जरूर हुए, लेकिन धोनी की बैटिंग ने सभी का दिल जीत लिया।
मैच के अंतिम ओवर में धोनी से करिश्माई पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फैंस की उम्मीद पर पानी फिर गया। यह आईपीएल में धोनी की कप्तानी का 200वां मैच था। मैच के दौरान धोनी आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए, जिसको लेकर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं।
रवि शास्त्री हुए खफा
एक समय पर लग रहा था कि धोनी और जडेजा सीएसके को जीत की दहलीज तक पहुंचा देंगे, लेकिन ऐसा हो न सका। हालांकि, दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की और मैच में बैठे सभी दर्शकों ने बल्लेबाजी का जमकर आनंद भी लिया। वहीं, सीएसके के असफल रन चेस को लेकर भारत के पूर्व हेड कोच ने टॉप ऑर्डर को इसका कसूरवार बताया है।
फैंस को उम्मीद थी कि टॉप और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद धोनी शायद जल्दी बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं, लेकिन धोनी मैच में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा- 'उन्होंने (चेन्नई सुपर किंग्स) थोड़ी देर कर दी थी। कई बार आपको मैच के बीच में मुश्किल फैसले लेने पड़ते है।' रवि शास्त्री का इशारा था कि धोनी को छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए था।
Advertisement
यह भी देखें- Asia Cup 2023: 'अगर मौत आनी है तो..', Javed Miandad ने भारत से लगाई गुहार, लेकिन दे दिया विवादित बयान
दीपक चाहर पर भी साधा था निशाना
कुछ दिन पहले रवि शास्त्री ने चेन्नई टीम के गेंदबाज दीपक चाहर पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स को जल्द से जल्द दीपक चाहर का रिप्लेसमेंट तलाशने की जरूरत है। इसके बाद उन्होंने दाएं हाथ के पेसर पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो पिछले 18 महीनों में कई बार चोटिल हो चुके हैं।
Advertisement
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 13 April 2023 at 21:27 IST