अपडेटेड 12 May 2024 at 14:04 IST
KKR के जिस बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ 212 की स्ट्राइक रेट से ठोका रन, उसपर BCCI ने लगाया जुर्माना
KKR के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह पर मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस 27 वर्ष के खिलाड़ी ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल एक का अपराध किया। उन्होंने अपना अपराध और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली है। आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है। केकेआर ने बारिश से प्रभावित इस मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई। रमनदीप ने इस मैच में आठ गेंद पर 17 रन बनाए।
MI बनाम KKR मैच में क्या हुआ?
बारिश के कारण ये मुकाबला 16-16 ओवर का हुआ। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। KKR ने 16 ओवरों में 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंदों पर 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद मुंबई इंडियंस की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन पहला झटका लगते ही टीम एक बार फिर पटरी से उतर गई। रोहित शर्मा ने फिर निराश किया और 24 गेंदों पर सिर्फ 19 रन बनाए। ईशान किशन को छोड़ दें तो बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। आखिर में केकेआर ने ये मैच जीतकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी सीट कन्फर्म कर ली।
इसे भी पढ़ें: बह रहा था खून, मगर CSK को जिताने का था जुनून, फिर आखिरी ओवर में जो हुआ उसे कोई नहीं भूल सकता
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 May 2024 at 14:04 IST