अपडेटेड 28 March 2025 at 22:47 IST

रजत पाटीदार का अर्धशतक, डेविड ने आखिरी ओवर में लगाई हैट्रिक सिक्स, RCB ने CSK के सामने रखा 197 रन का लक्ष्य

कप्तान रजत पाटीदार के 51 रन और टिम डेविड के आठ गेंद में 22 रन की मदद से RCB ने CSK के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा।

Follow : Google News Icon  
Rajat Patidar
Rajat Patidar | Image: ANI

कप्तान रजत पाटीदार के 51 रन और टिम डेविड के आठ गेंद में 22 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल के मैच में सात विकेट पर 196 रन बनाये ।

पाटीदार को चेन्नई के फील्डरों से तीन बार जीवनदान मिला और इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 32 गेंद में 51 रन बनाये । इसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे ।

इससे पहले फिल साल्ट ने 16 गेंद में 32 रन और देवदत्त पड्डिकल ने 14 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर आरसीबी को शानदार शुरूआत दी । विराट कोहली हालांकि संघर्ष करते दिखे और 30 गेंद में 31 रन ही बना सके ।

कोहली नौवे ओवर तक 20 गेंद में 14 रन ही बना सके थे जिससे रनगति धीमी हो गई । पारी के 11वें ओवर में उन्होंने हाथ खोलने की कोशिश की । मथीषा पथिराना की एक गेंद उनके हेलमेट पर लगी । कोहली पूल शॉट खेलने के प्रयास में चकमा खा गए और हैरान नजर आये । उन्होंने हालांकि इसके बाद एक छक्का और एक चौका लगाया ।

Advertisement

अगले ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर दीपक हुड्डा ने लांग आन में पाटीदार का कैच छोड़ा । इसके बाद बायें हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद की गेंद पर डीप कवर में राहुल त्रिपाठी ने उनका कैच टपकाया ।

इस बीच अफगानिस्तान के इस स्पिनर ने कोहली का कीमती विकेट लिया जो डीप मिडविकेट में कैच दे बैठे । पाटीदार को एक और जीवनदान नूर अहमद की ही गेंद पर मिला और इस बार शॉर्ट थर्डमैन में खलील अहमद ने कैच छोड़ा ।

Advertisement

इसके बाद से पाटीदार ने कोई मौका नहीं दिया । बीच के ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन (12) और कृणाल पंड्या (0) सस्ते में आउट हो गए । डेविड ने हालांकि आठ गेंद में एक चौके और आखिरी ओवर में सैम कुरेन को लगातार तीन छक्कों की मदद से आरसीबी को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। 

इसे भी पढ़ें: जोश-जोश में होश खो बैठे खलील अहमद, कोहली को बिना आउट किए मनाया जश्न, फिर धोनी ने किया कुछ ऐसा; VIDEO वायरल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 March 2025 at 22:47 IST