अपडेटेड 17 April 2024 at 08:12 IST
Jos Buttler: हारी हुई बाजी जीतकर जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे बटलर, खिलाड़ियों ने झुककर किया नमन, वीडियो
Jos Buttler: KKR के खिलाफ RR के जोस बटलर ने हारी हुई बाजी पलट दी और राजस्थान के बाजीगर बन गए। बटलर ने आईपीएल का 7वां शतक जड़कर गेल का रिकॉर्ड तोड़ा।
- खेल समाचार
- 3 min read

RR vs KKR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 31वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 2 विकेट से हरा दिया। ईडेन गार्डन मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरआर के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने हारी हुई बाजी पलट दी और राजस्थान के बाजीगर बन गए। ओपनिंग करने आए बटलर ने 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली और अंत तक टिके रहकर अपनी टीम को जीत दिलाकर ही सांस ली।
जोस बटलर के शानदार शतक के दम पर मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स ने इतिहास रचा। केकेआर के खिलाफ 224 रनों का पीछा कर आरआर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन चेज करने वाली टीम बन गई है। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अपनी ही रिकॉर्ड की बराबरी की है। चार साल पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 224 रनों का पीछा किया था। KKR के खिलाफ शानदार पारी खेलकर जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे बटलर तो खिलाड़ियों ने उनका अलग अंदाज में स्वागत किया।
जोस बटलर के चमत्कार को नमस्कार!
ईडेन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए। इस सीजन में बल्ले से धमाका कर रहे स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण ने आरआर के खिलाफ भी जलवा बिखेरा और आईपीएल करियर का पहला शतक ठोक दिया। नारायण ने 56 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। हालांकि, उनकी इस पारी पर बटलर का शतक भारी पर गया और उन्होंने केकेआर के जबड़े से जीत छीन ली। कोलकाता को हराकर जब जश्न मनाते हुए ड्रेसिंग रूम पहुंचे बटलर तो RR के खिलाड़ियों ने झुककर उन्हें नमन किया। वो मानो ये कह रहे हों कि 'चमत्कार को नमस्कार है।''
बटलर ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जोस बटलर का ये शतक कई मायनों में खास है। एक तो उन्होंने इस अद्भुत पारी से अपनी टीम को हारी हुई बाजी जीता दी, वहीं शानदार शतक जड़कर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बटलर ने आईपीएल करियर का 7वां शतक जड़ा। टी20 के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम आईपीएल में 6 शतक हैं। इस लिस्ट में भारत के विराट कोहली टॉप पर हैं जिन्होंने 8 बार ये कारनामा किया है। आईपीएल 2024 में बटलर की ये दूसरी सेंचुरी है। इससे पहले उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मैच में 58 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी और आरआर को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 April 2024 at 06:56 IST