अपडेटेड 17 May 2025 at 21:06 IST

RCB vs KKR: चिन्नास्वामी में फैंस के चेहरे पर मायूसी, बेंगलुरु में कब थमेगी बारिश और कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला?

IPL 2025, RCB vs KKR: आरसीबी और केकेआर के मैच शुरू होने में सबसे बड़ा रोड़ा बारिश बनी हुई है। बेंगलुरु में शाम से बारिश हो रही है जो अभी तक तक रुकी नहीं है जिसके चलते टॉस में भी देरी हो रही है।

Follow : Google News Icon  
Rains disruption halts RCB vs KKR match
Rains disruption halts RCB vs KKR match | Image: IPL/X

IPL 2025, RCB vs KKR: आईपीएल 2025, शनिवार 17 मई 2025 से दोबारा शुरु हो गया। भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के चलते आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन अब ये टूर्नामेंट दोबारा शुरु हो गया है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 मई को केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जाना है पर अभी तक इस मैच का टॉस नहीं हो पाया है।

आरसीबी और केकेआर के मैच शुरू होने में सबसे बड़ा रोड़ा बारिश बनी हुई है। बेंगलुरु में शाम 6 बजे से बारिश हो रही है जो अभी तक तक रुकी नहीं है जिसके चलते टॉस में भी देरी हो रही है। ऐसे में फैंस ये बात जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं कि चिन्नास्वामी में बारिश कब तक रुकेगी और मैच कब शुरू होगा?

कितने बजे से शुरु होगा मुकाबला?

आरसीबी और केकेआर के बीच सीजन का 58वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। चिन्नास्वामी में शाम से ही काफी तेज बारिश हो रही है जो अभी तक हो रही है। ऐसे में अगर मैच 8.45 बजे तक शुरु नहीं पाता है तो फिर ओवरों में कटौती शुरू हो जाएगी और कम से कम 5-5 ओवर के मैच होने के लिए खेल का 10.56 पर शुरू होना जरूरी है।

बारिश कब रुकेगी?

चिन्नास्वामी के मौसम को देखते हुए ये कह पाना मुश्किल है कि बारिश कब रुकेगी क्योंकि ऐसा अभी तक कई बार हो चुका है कि बारिश धीमी होती है और पिच पर से कवर्स हटते हैं लेकिन थोड़ी ही देर में फिर इंद्र देवता बरसने लगते हैं। अगर बारिश के कारण ये मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए जाएंगे। मैच रद्द होने से आरसीबी को कोई नुकसान नहीं होगा पर कोलकाता नाइट राइजर्स के लिए प्लेऑफ की राहें मुश्किल हो जाएंगी।

Advertisement

आरसीबी फैंस कोहली को देंगे ट्रिब्यूट

Image

विराट कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद से आरसीबी फैंस उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए सफेद जर्सी पहनकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में आए हैं अब देखना ये है कि बारिश कब रुकती है। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 अंकों के साथ पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 11 अंको के साथ पॉइंट टेबल पर 6वें स्थान पर है। 

ये भी पढ़ें- 'अगर RCB आईपीएल जीती तो मैं विराट के साथ...', आरसीबी फैंस से एबी डिविलियर्स ने किया बड़ा वादा

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 17 May 2025 at 21:06 IST